TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

The Raja Saab Advance Booking: पहले दिन शतक लगाएगी प्रभास की फिल्म? एडवांस बुकिंग में की छप्परफाड़ कमाई

The Raja Saab BO Day 1 Prediction: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद का इसे लेकर कहना है कि मूवी पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर जाएगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी छप्परफाड़ कमाई कर ली है. चलिए बताते हैं कैसे हाल है.

पहले दिन शतक लगाएगी प्रभास की फिल्म? (Photo-X)

The Raja Saab BO Day 1 Prediction: प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' (The Raja Saab) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जो 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के गाने से लेकर लुक तक पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसके प्रोड्यूसर का टीजी विश्व प्रसाद का कहना था कि ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. चलिए बताते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग.

फिल्म 'द राजा साब' के प्रमोशन के दौरान निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा था कि ये फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. उन्होंने बताया था कि फिल्म के आखिरी के 40 मिनट दर्शकों को एक वर्ल्डवाइड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस फील कराएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं सोनल कौशल? जो बनीं ‘डोरेमोन’ और ‘शिनचैन’ की आवाज, बचपन से दे रही हैं कार्टून की आवाज

---विज्ञापन---

'जन नायकन' की पोस्टपोन का मिलेगा फायदा

'द राजा साब' के साथ ही फिल्म 'जन नायकन' को पहले रिलीज किया जाना था लेकिन इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. फिल्म को CBFC की ओर से अभी तक क्लीयरेंस और सर्टिफिकेट नहीं मिला. फिल्म को पहले 9 जनवरी, 2026 को तेलुगु समेत हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाना था लेकिन, अब इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर होने वाला टकराव अब नहीं होगा, जिसका फायदा इसे मिलने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि ये लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें: 30 लाख में बनी भोजपुरी फिल्म, कमाए 54 करोड़, मनोज तिवारी का छलका का दर्द, कहा- ‘अवॉर्ड तक नहीं दिया’

'द राजा साब' की एडवांस बुकिंग

बहरहाल, अगर प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 7.59 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, अगर इसकी ब्लॉक सीट के साथ कमाई की बात करें तो ये 14.6 करोड़ की कमाई कर ली है. खबर लिखे जाने तक इसके 274716 टिकट्स बिक चुके हैं. फिल्म इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर की कमाई पहले ही कर ली है. अब देखना होगा कि फिल्म पहले दिन शतक लगा पाती है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो ये 2026 की धमाकेदार शुरुआत होगी.


Topics:

---विज्ञापन---