The Railway Men से पहले इन फिल्मों में दिखा भोपाल गैस त्रासदी का खौफनाक मंजर, एक-एक सीन दहला देगा दिल
image credit: social media
Movies On Bhopal Gas Tragedy: दिसंबर की 2-3 तारीख और सन था 1984...इस तारीख को कोई नहीं भूल सकेगा, क्योंकि यह वह भयानक और काली रात थी जिस दिन हजारों की संख्या में लोग मौत की नींद सो गए थे। इस दिन भोपाल में गैस त्रासदी हुई थी और इससे सीधे तौर पर छह लाख लोख प्रभावित हुए थे। हर तरफ चीख-पुकार और कोहराम मचा हुआ था। इस दिन यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के प्लांट से मिथाइलआइसो सायनाइट गैस के रिसाव होने से हजारों लोग हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए. इस खौफनाक मंजर की निशानी आज तक यहां मौजूद है। इसी हादसे पर बनी है सीरीज द रेलवे मैन, जो कि नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हो रही है। हालांकि इससे पहले भी भोपाल गैस कांड (Movies On Bhopal Gas Tragedy) पर पांच फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बन चुकी हैं।
भोपाल एक्सप्रेस
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' इतिहास की सबसे बड़ी गैस त्रासदी पर आधारित है। इसके निर्देशक महेश मथाई हैं, जिन्होंने दो नए नविवाहित जोड़ों के नजरिए से इस हादसे की कहानी को दर्शाया है। उनकी जिंदगी भोपाल गैस त्रासदी के बाद बिल्कुल बदल जाती है। फिल्म में केके मेनन, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, नेत्रा रघुरामन और जीनत अमान जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक महेश मिथाई हैं।
वन नाइट इन भोपाल
साल 2004 में बीबीसी ने भोपाल गैस त्रासदी पर डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म 'वन नाइट इन भोपाल' बनाई थी। फिल्म में भोपाल गैस त्रासदी के दर्द को पीड़ितों की जुबानी को ही पर्दे पर दर्शाया गया था। इसमें उन लोगों को दिखाया गया है, जिन्होंने आपदा को प्रत्यक्ष रूप से देखा था। उस रात पीड़ितों द्वारा सामना की गई अकल्पनीय भयावहता के बारे में उनके चौंकाने वाले बयान सुनकर हर किसी का दिल दहल जाता है।
यह भी पढ़े: The Railway Man से Mumbai Diaries तक.. असली त्रासदियों पर आधारित हैं ये फिल्में और वेब सीरीज; OTT पर देख कांप जाएगा दिल
भोपाली
फीचर डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'भोपाली' भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित ऐसे ही लोगों की कहानी कहती है, यह 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक वान मैक्सीमिलेन कार्लसन हैं। वे कार्लसन लॉस एंजिल्स के जानेमाने फिल्म निर्माता और सिनेमेटोग्राफर हैं। फिल्म को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।
संभावना
'संभावना' एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है जो कि साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसे फिल्मकार जोसेफ मेलन ने भोपाल गैस त्रासदी पर बनाया था। इसमें दिखाया गया था कि एक तरफ डॉउ केमिकल ने भोपाल के निर्दोष लोगों के प्रति अपने उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ लिया था। वहीं, संभावना क्लीनिक जैसे छोटे से अस्पताल ने हजारों पीड़ितों को मुफ्त में उपचार और चिकित्सा देकर मानवीयता की मिसाल पेश की थी।
भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन' में भोपाल के उस फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर के नजरिए से त्रासदी को पेश किया गया है, जिसमें गैस का रिसाव हुआ था। इसमें देसी कलाकारों के साथ-साथ हॉलीवुड एक्टर्स ने भी काम किया है। इसमें हॉलीवुड कलाकार मार्टिन शीन, मिशा बर्टन, काल पेन और भारतीय कलाकार राजपाल यादव और तनिष्ठा चटर्जी ने काम किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=nw7dZiYzKBY
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.