The Kerela Story: हाल ही में रिलीज हुई मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerela Story) खूब सुर्खियां बटोर रही है। जहां एक तरफ फिल्म को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म को पंसद करने वालों की भी कमी नहीं है। एक तरफ आक्रोश के चलते कुछ जगहों पर सरकार ने फिल्म को बैन करने का आदेश दिया तो वहीं कुछ जगहों पर सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया।
धर्मांतरण पर बनी है फिल्म (The Kerela Story)
बता दें कि यह फिल्म धर्मांतरण के संगीन विषय पर बनाई गई है। फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerela Story) की कहानी केरल की महिलाओं के एक ग्रुप की है, जो इस्लाम में परिवर्तित होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो जाती हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है। मल्टी स्टारर इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी अहम रोल में नजर आईं हैं।
37 देशों में होगी रिलीज
कुल मिलाकर यह फिल्म इंटरटेनमेंट से कहीं आगे बढ़कर है। कई सारे विवादों के बावजूद फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर अच्छा कमाल दिखाया है। अब खबर आई है कि मल्टी स्टारर इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 37 देशों में रिलीज किया जाएगा। द केरल स्टोरी (The Kerela Story) ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो द केरल स्टोरी (The Kerela Story) ने पहले दिन में ही 8 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया था। अदा शर्मा स्टारर फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन हुए हैं और इतने कम वक्त में ही फिल्म ने 56.72 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है।
अदा शर्मा ने किया ट्वीट
वहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहे सपोर्ट को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा-“आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार देने के लिए धन्यवाद"।