TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

The Great Indian Kapil Show को क्यों मिला लीगल नोटिस? कानूनी पचड़े में फंसे कॉमेडियन

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लीगल नोटिस भेजा गया है। इस मामले में सलमान खान का रिएक्शन भी आया है।

The Great Indian Kapil Show.
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके शो के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया गया है। इस खबर ने कपिल के फैंस को भी चिंता में डाल दिया है। दरअसल, कपिल के शो पर नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को धूमिल करने का आरोप लगा है। साथ ही सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी कॉमेडियन पर लगा है। उधर, इस मामले में सलमान खान का रिएक्शन भी आया है।

BBMF की तरफ से भेजा नोटिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (BBMF) के अध्यक्ष डॉक्टर मंडल की तरफ से यह नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि शो के कुछ एक्ट्स में सांस्कृतिक पहलुओं को गलत तरीके से पेश किया गया है। साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को कमतर आंकने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BBMF की तरफ से 1 नवंबर को जारी किए गए नोटिस में यह भी आरोप लगाया गया है कि कपिल का शो न सिर्फ नोबेल पुरस्कार विजेता की विरासत को धूमिल करती है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंचा रही है। इस तरह के एक्ट सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर के बंगाली बंगाली समुदाय को आहत कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Ameesha Patel कर रहीं सीक्रेट डेटिंग? करोड़पति बिजनेसमैन के साथ कोजी होते तस्वीर वायरल

सलमान की टीम ने दी सफाई

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद सलमान खान की टीम ने सफाई दी है। टीम ने कहा है कि कपिल शर्मा के शो के साथ उनका कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने से पहले कपिल शर्मा का शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे थे। अब टीम का कहना है कि वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से जुड़े नहीं हैं। जिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान/एसकेटीवी को नोटिस मिला है, वह गलत है।

कपिल शर्मा की टीम का जवाब

उधर, BBMF के नोटिस पर कपिल शर्मा की टीम ने कहा है कि उनका इरादा रवींद्रनाथ टैगोर के काम को गलत तरीके से दिखाने का बिल्कुल नहीं रहा है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक कॉमेडी शो है, जिसे सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। टीम का कहना है कि यह शो एक पैरोडी और काल्पनिक रेखाचित्रों से बना है, जिसका उद्देश्य किसी विशिष्ट व्यक्ति या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं है।


Topics:

---विज्ञापन---