TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

The Delhi Files का बदला नाम, Vivek Agnihotri की फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट क्या?

विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज डेट और टीजर को लेकर भी जानकारी आ गई है। आइए जानते हैं इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में...

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर बड़ा अपडेट। image credit- Social Media
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' चर्चा में है। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट हुई है और इससे जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि आखिर विवेक की फिल्म को लेकर ऐसी क्या जानकारी सामने आई है?

विवेक अग्निहोत्री ने की बड़ी अनाउंसमेंट

दरअसल, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए विवेक ने जानकारी दी है कि 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' है। इसके आगे लिखा गया है कि फिल्म का टीजर 12 जून 2025 को 12 बजे रिलीज किया गया और फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यूजर्स ने किया रिएक्ट

विवेक ने ना सिर्फ अपनी फिल्म का नाम बदला है बल्कि इसकी रिलीज और टीजर पर भी अपडेट दे दिया है। ये जानकारी सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बहुत दिनों से इसका इंतजार था। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

लोगों को फिल्म का इंतजार

एक तीसरे यूजर ने कहा कि अब और इंतजार नहीं कर सकता। एक चौथे यूजर ने कहा कि बेसब्री से इसका इंतजार है। इस तरह के तमाम कमेंट्स यूजर्स ने इस पोस्ट को देखने के बाद किए हैं। लोगों के रिएक्शन से पता लग रहा है कि फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इसी के साथ अगर विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो उन्हें ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

15 अगस्त को रिलीज होनी थी फिल्म

वहीं, अगर 'द दिल्ली फाइल्स' यानी 'द बंगाल फाइल्स' की बात करें तो इस फिल्म को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव कर दिया गया है। फिल्म के लिए लोगों को और थोड़ा-सा ज्यादा इंतजार करना होगा कि ये फिल्म अब 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है? यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra ने शुरू की VVAN की शूटिंग, Tamannaah Bhatia ने दिया ये अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---