TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

The Buckingham Muders को देखकर इमोशनल हुईं करिश्मा कपूर, करीना के लिए पोस्ट कर लिखीं ये बात

The Buckingham Muders: एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है।

The Buckingham Muders
The Buckingham Muders: हाल ही में करीना कपूर खान को MAMI फिल्म फेस्टिवल में स्पॉट किया गया है। इस इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने लुक से जमकर लाइलाइट लूटी और फैंस को दीवाना बनाया। वहीं, इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस को भी एक्ट्रेस की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब बेबो की बहन लोलो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जरिए फिल्म के प्रति अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। यह भी पढ़ें- पाई-पाई को मोहताज Salman Khan की हीरोइन, टिफिन सर्विस चलाकर कर रही गुजारा

करिश्मा ने शेयर की फोटो

दरअसल, करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हमेशा तुम्हारी चियरलीडर रहूंगी। हर कोई ये देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि तुमने #TheBuckinghamMurders में क्या किया है।" वहीं, अगर फोटो की बात करें तो इसमें करीना और करिश्मा दोनों ही पोज दे रही है। दोनों ही एक्ट्रेस का ये लुक MAMI फिल्म फेस्टिवल के दौरान का है।

मेरी बहन की परफोर्मेंस ने मेरी आंखो में आंसू ला दिए- करिश्मा 

इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से करीना की एक फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि बहुत ही मनोरंजक फिल्म है...मेरी बहन की परफोर्मेंस ने मेरी आंखो में आंसू ला दिए। साथ ही करिश्मा ने पूरी स्टारकास्ट की तारीफ भी की है। [caption id="attachment_410700" align="alignnone" ] The Buckingham Muders[/caption]

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, ये फिल्म 1 नंवबर को रिलीज के लिए तैयार है। बताते चलें कि बतौर प्रोड्यूसर ये करीना की पहली फिल्म है। इसके साथ ही हाल ही में करीना को MAMI फिल्म फेस्टिवल में देखा गया, जहां पर एक्ट्रेस के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।


Topics:

---विज्ञापन---