TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

The Bengal Files Teaser Release: बंगाल की आजादी पर उठे सवाल, बेबसी और दहशत की दिखी झलक

The Bengal Files Teaser Out: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर सामने आ गया है। ये टीजर देखने के बाद आपको बंगाल की बेबसी का अंदाजा हो जाएगा। टीजर में बंगाल की आजादी पर सवाल खड़े किए गए हैं।

'द बंगाल फाइल्स' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। (Photo Credit- Instagram)
The Bengal Files Teaser Out: विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर हंगामा करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली कामियाबी के 3 साल बाद, अब वो अपनी अगली कंट्रोवर्शियल फिल्म को सिनेमाघरों में लाने वाले हैं। आज उनकी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर रिलीज किया गया है। ये टीजर देखने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपने जो 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा था अब वैसा ही कुछ या उससे भी ज्यादा 'द बंगाल फाइल्स' में देखने को मिलने वाला है।

'द बंगाल फाइल्स' के टीजर में दिखी कम्युनल पॉलिटिक्स की झलक

टीजर में बंगाल की वही हालत देखने को मिल रही है, जो एक एक वक्त पर कश्मीर की देखने को मिली थी। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का 1 मिनट 26 सेकंड का टीजर वीडियो जारी किया गया है। इस टीजर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है। एक दर्द भरी आवाज सुनाई देती है कि 'मैं एक कश्मीरी पंडित हूं, इसलिए यकीन के साथ कह सकता हूं- बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है।' इसके बाद टीजर में सवाल उठाया जाता है कि क्यों आजादी के 80 साल बाद भी हम कम्युनल पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं?

टीजर में दिखा गुस्सा, बेबसी, खून खराबा और दंगे-फसाद

साथ ही पूछा गया है कि क्या हम सच में आजाद हैं? अगर हैं तो इतने बेबस क्यों हैं? टीजर में दर्शन कुमार की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है। वो गुस्सा, बेबसी और दर्द बयां कर रहे हैं। दूसरी तरफ मिथुन चक्रवर्ती का चेहरा देखकर समझ आ रहा है कि 'द बंगाल फाइल्स' की कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी। उनके चेहरे पर लाचारी साफ नजर आ रही है। साथ ही टीजर में खून खराबा और दंगे-फसाद की एक झलक दिखाई गई है। अनुपम खेर गांधी बनकर माथा पीटते हुए नजर आ रहे हैं और फिल्म के कई किरदारों से टीजर में रूबरू करवाया गया है। इनकी चीखें, आंसू, डर और खून को देखकर दर्शकों का दिल दहल जाएगा। यह भी पढ़ें: HIT: The First Case फेम एक्ट्रेस ने पब में किया हंगामा, दर्ज हुआ मामला

डरा देगी बंगाल की कहानी

'द बंगाल फाइल्स' के टीजर के साथ ये साफ कर दिया गया है कि अगर कश्मीर की कहानी ने आपको हर्ट किया है, तो बंगाल की कहानी आपको अंदर से डरा देगी। आपको बता दें, टीजर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि अब एक ऐसी कहानी सामने आने वाली है, जिसपर फिर से विवाद हो सकता है। ये फिल्म काफी कंट्रोवर्शियल लग रही है। अब इससे देखकर दर्शक कितने सहमत होते हैं, ये तो 5 सितंबर को ही पता चलेगा। ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Topics: