‘Thank You For Coming’ की टीम ने नए संसद भवन का किया दौरा, शहनाज गिल ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन
Thank You For Coming Team visit New Parliament
Thank You For Coming Team visit New Parliament: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बुधवार, 20 सितंबर को फिल्म की पूरी टीम के साथ नए संसद भवन का दौरा किया। इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने नई संसद का दौरा किया था।
'थैंक यू फॉर कमिंग' की टीम ने नई संसद भवन का किया दौरा
बुधवार को अपकमिंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की पूरी टीम ने नए संसद भवन का दौरा किया। सामने आई तस्वीर में भूमि पेडनेकर शहनाज गिल के अलावा शिबानी बेदी और डॉली सिंह भी नजर आईं। इसके साथ ही वहीं फिल्म की पूरी टीम ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की।
महिला आरक्षण बिल पर शहनाज गिल ने कही ये बातें
20 सितंबर को महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो गया। नए संसद भवन का दौरा करने के बाद शहनाज गिल न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि नई संसद सुंदर है और हमारे देश की कला और संस्कृति का प्रतीक है। प्रस्तावित महिला आरक्षण विधेयक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक महान कदम है। मैं एक महिला हूं। अगर हमें अधिकार और समान व्यवहार दिया जाए, तो माता-पिता भी लड़कियों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि लड़कियों को लड़कों जैसा व्यवहार किया जाए तो देश में बहुत सी चीजें बदल जाएंगी।'
शिबानी और डॉली सिंह ने भी महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन
एएनआई से बात करते हुए शिबानी बेदी और डॉली सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। शिबानी ने कहा कि, ''इस विधेयक के पारित होने से जीवन के सभी पहलुओं से महिलाओं को कानून बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक बड़ा कदम है।''
यह भी पढ़ेंः एक्टर Prakash Raj को मिली जान से मारने की धमकी! पुलिस ने दर्ज की FIR
डॉली सिंह ने कहा, ''यह (महिला आरक्षण बिल) एक अच्छा कदम है। आरक्षण चाहिए। महिला नेताओं और महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी है। इसके लिए मैं उत्साहित महसूस कर रही हूं।' मुझे संसद जाने का भी अवसर मिला और हमें एक सत्र में भाग लेने का भी मौका मिला। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर था।” उन्होंने यह भी कहा कि समय बदल रहा है और जरूरी बदलाव करने से पहले देर हो जाना बेहतर है।
'थैंक यू फॉर कमिंग' के बारे में
थैंक यू फॉर कमिंग का निर्देशन निर्माता रिया कपूर के पति करण बुलानी ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.