ट्रेलर में आप देख सकते हैं अजय चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं, जो हिन्दू माइथोलॉजी के अनुसार, हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं। वही इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं।रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं।
मसालेदार है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट हो जाता है। उसके बाद सिद्धार्थ पहुंच जाते हैं अजय देवगन के पास। जहां अजय देवगन उनके कमियों के बारे में बताते हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में धमाल मचा चुका है। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर को यूट्यूब पर मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
अजय संग नजर आएंगे ये सितारें
फिल्म की बात करें तो 'थैंक गॉड' की मॉडर्न डे की लाइफ पर बेस्ड है। इसके साथ ही जहां एक तरफ इस फिल्म से अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी, वहीं दूसरी तरफ रकुल प्रीत सिंह और अजय की एक साथ यह तीसरी फिल्म होगी। इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी दिखाई देंगी।
अभीपढ़ें– Rakhi Sawant: आदिल को नहीं पसंद गर्लफ्रेंड की ये बात, राखी ने कहा- ‘इस्लाम नहीं देता इसकी इजाजत’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर (Thank God Release Date) को रिलीज होगी। फिल्म का मसालेदार ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने अजय देवगन की फिल्म के ट्रेलर पर अपना प्यार लुटाया है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें