Thalapathy Vijay Leo Trailer Release Date: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'लियो' (Leo) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस काफी समय से फिल्म की रिलीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच थलापति विजय के फैंस के लिए गुड न्यूज़ आ रही है, जो उनका दिल खुश कर देगी। दअरसल, हाल में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं, जिसको लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रही थलपति विजय की 'लियो' के निर्माताओं ने हाल में बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज होने जा रहा है।
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद थलापति विजय के फैंस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हाल में फिल्म के निर्माताओं में ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी 'लियो ट्रेलर डे' तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या सच में Mahadev App Case केस में आरोपी हैं Ranbir Kapoor? मामले में आया नया ट्विस्ट
आज रिलीज होने वाला है Leo का ट्रेलर
थलापति विजय की ये मोस्ट अवेडेट फिल्म 'लियो' इसी महीन 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, लेकिन अबी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर इंतजार कर रहे हैं, जिसके लेकर निर्माताओं नें ये जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज किया जाएगा। साथ ही फिल्म का प्री-रिलीज प्रमोशन भी आज 5 अक्टूबर को ट्रेलर रिलीज के साथ शुरू होगा। वहीं, सुबह से फैंस फिल्म के ट्रेलर और प्री-रिलीज का वेट कर रहे हैं, जिसके लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ भी आ गई हैं।
Leo के ट्रेलर और प्री-रिलीज को लेकर फैंस एक्साइटेड
फैंस सोशल मीडिया पर 'लियो ट्रेलर डे' हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही कुछ फैंस तमिलनाडु के चुनिंदा सिनेमाघरों में ट्रेलर रिलीज का जश्न मनाने के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि इस बीच 4 अक्टूबर को निर्देशक लोकेश कनगराज ने फैंस को ये जानकारी दी थी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A प्रमाणपत्र दिया गया है, जिसके साथ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा और अर्जुन सरजा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।