Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी मोस्ट अवेटेड और आखिरी फिल्म 'जन नायकन' को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन यानी 3 जनवरी 2026 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर छा गया, लेकिन अब विजय को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर थलापति विजय को ट्रोल क्यों किया जा रहा है, तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह? और क्या है पूरा मामला?
क्यों ट्रोल हुए विजय और फिल्म का ट्रेलर?
दरअसल, जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो वायरल हो गया, लेकिन इसके सीन्स ने जल्द ही यूजर्स के कान भी खड़े कर दिए. जब लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को देखा, तो उन्हें पता लग गया कि ये नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ का रीमेक है. इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने दोनों फिल्मों के सीन्स की आपस में तुलना भी कर डाली.
---विज्ञापन---
नंदमुरी बालकृष्ण बने वजह
एक यूजर ने कहा कि विजय की फिल्म से ज्यादा तो नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ बेहतर है. दूसरे यूजर ने इस पर कमेंट किया कि ‘यूट्यूब पर भगवंत केसरी मौजूद है, इसलिए 'जन नायकन' को देखकर अपना पैसा बर्बाद ना करें. एक और यूजर ने कहा कि इसके बजाय ओरिजनल फिल्मों को थिएटर में देखें.
---विज्ञापन---
क्या बोले यूजर्स?
एक अन्य यूजर ने कहा कि 'भगवंत केसरी' के सामने विजय की फिल्म तो कुछ भी नहीं है. इसके अलावा भी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. ना सिर्फ फिल्म बल्कि विजय को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहा है. एक तरफ जहां फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट देखी जा रही थी, तो वहीं अब लोग इसे ट्रोल करने में लगे हुए हैं.
कब रिलीज होगी ‘जन नायकन’?
इसके अलावा अगर फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में विजय के साथ बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में बॉबी ने खूंखार विलेन का रोल अदा किया है. इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, पूजा हेगड़े और प्रियमणि भी बेहद अहम रोल निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jana Nayagan के ट्रेलर को देख क्या बोले यूजर्स? थलापति विजय के एक्शन पर आया रिएक्शन