Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। कुछ महीनों पहले एक्टर ने तमिलाडु वेत्री कड़गम (टीवीके) नाम से अपनी एक पार्टी बनाई। जैसे ही विजय की राजनीति में एंट्री करने के खबरें आईं, वैसे ही ये चर्चा भी शुरू हो गई कि राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए विजय ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है। वहीं, अब विजय ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और फैंस से बात की है। आइए जानते हैं कि आखिर विजय ने क्या कहा है?
करियर के पीक पर...- विजय
दरअसल, हाल ही में विजय ने संडे को अपनी पहली टीवीके रैली की। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से भी बात की और सच बताया। तमिलनाडू में फैंस से बात करते हुए विजय ने कहा कि मैं अब जब अपने करियर के पीक पर हूं, तो मैंने फिल्मों को लात मार दी है और सैलरी को भी नकार दिया है। मैं आप सब पर भरोसा करके आपका विजय बनाकर आया हूं।
मुझे शर्मिंदा किया गया- विजय
इसके आगे विजय ने तमिल फिल्मों में आने पर भी बात की। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने जब अपने करियर की शुरुआत की थी, तो मुझे कहा गया था कि मेरा चेहरा अच्छा नहीं है और मैं अच्छा नहीं दिखता हूं। इतना ही नहीं बल्कि मेरे बाल और मेरी चलने के तरीके तक पर भी सवाल उठाए गए। मुझे हर तरह से शर्मिंदा किया गया।
साउथ का पॉपुलर नाम
विजय ने इस बारे पर बात करते हुए आगे कहा कि भले ही किसी ने कुछ भी कहा हो लेकिन मैंने किसी भी बात का खुद पर असर नहीं होने दिया और हमेशा अपने काम पर ध्यान रखा। उन्होंने आगे कहा कि सबको झूठा साबित करने के लिए उन्हें बेहद मेहनत करनी पड़ी और उनकी मेहनत रंग लाई। गौरतलब है कि विजय साउथ इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर नाम है और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। दर्शकों को एक्टर की फिल्में बेहद पसंद आती है और सभी को विजय की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
फिल्म 'गोट'
विजय की हालिया रिलीज फिल्म की बात करें तो हाल ही में विजय की फिल्म 'गोट' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आई और लोगों ने इसकी खूब तारीफ की है। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़ें- रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुईं ये हसीनाएं, कभी दर्शकों के दिलों पर करती थी राज