Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Day 2 Box Office Collection (early estimates): शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में मौजूद है। जहां फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। हालिया रिलीज इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
यह भी पढ़ें- शेल्टर होम का सनसनीखेज मामला, जिसने हटाया Bhakshak के चेहरे का नकाब
TBMAUJ का दूसरे दिन का कलेक्शन
Sacnilk.com के शुरुआती आंकड़ो की मानें तो इस फिल्म ने दूसरे दिन 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि अगर पहले दिन के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म की कमाई में उछाल आया है। इसी के साथ अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.20 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपये है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखकर ये सवाल उठा रहा है कि क्या ये फिल्म अपनी लागत निकाल पाएगी।
संडे को भी अच्छी कमाई कर सकती है फिल्म
हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई करेगी और संडे के कलेक्शन में भी भारी उछाल आ सकता है। बता दें कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 6.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बता दें कि इस फिल्म को लेकर लोगों में पहले से एक्साइटमेंट बनी हुई थी। फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स के लिए वेलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया। अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को वेलेंटाइन का भी लाभ मिल सकता है। हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि फिल्म कितनी कमाई करेगी?
शाहिद कपूर और कृति सेनन की जबरदस्त केमिस्ट्री
बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों के दिलों को छू रही है। फिल्म में रोबोट और AI के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है, जो अक्सर विदेशी फिल्मों में देखने को मिलता है। अब क्या ये भारत में भी कमाल कर पाएगा, ये भी एक बड़ा सवाल है। बता दें कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और फिर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के अलावा कई अन्य फिल्में भी मौजूद हैं। इनके सबको पीछे छोड़ क्या शाहिद कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री आगे निकल पाएगी। फिल्म में शाहिद और कृति लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन अराधना शाह और अमित जोशी ने किया है।