Who is Faiz Baloch: मोस्ट अवेटेड शो ‘द 50’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है. हर कोई शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस शो में 50 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. शो के शुरू होने से पहले हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. इस बीच हम आपको 'द 50' में नजर आने वाले कंटेस्टेंट फैज बलोच के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं फैज बलोच?
कौन हैं फैज बलोच?
फैज बलोच की बात करें तो फैज बलोच एक पॉपुलर इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर और 'टीम 07' (Team 07) ग्रुप के सदस्य हैं. फैज बलोच सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं और उनका अपना तगड़ा फैनबेस है. फैज बलोच ने टिकटॉक पर अपनी पहचान बनाई और इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाई, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली.
---विज्ञापन---
इंस्टग्राम पर इतने फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के बाद एक्टर ने रियलिटी शो का रुख किया. अब फैज बलोच को मोस्ट अवेटेड शो 'द 50' में देखा जाएगा. फैज बलोच के इंस्टाग्राम की बात करें तो इंस्टग्राम पर फैज को 9.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फैज की इंस्टा आईडी की बात करें तो उनकी इंस्टा आईडी faizbaloch_07 है. अब फैज बलोच 'द 50' को लेकर चर्चा में हैं. हर किसी को इस शो के शुरू होने का इंतजार है.
---विज्ञापन---
कब ऑनएयर होगा शो?
इस शो से प्रीमियर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी नहीं जानते हैं कि ये शो कब से शुरू होने वाला है, तो आपको बता देते हैं कि अपकमिंग शो 'द 50' की ऑनएयर डेट 1 फरवरी 2026 है. ये शो 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और टीवी चैनल कलर्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
कौन होगा शो का होस्ट?
इसके अलावा अगर शो के होस्ट की बात करें तो अभी इसको लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है और शो के होस्ट को लेकर तगड़ा सस्पेंस बना हुआ है. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर शो का होस्ट कौन होगा? अब इसका पता शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता लगेगा.
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फ्राइडे को होगा ‘महातांडव’, Border 2 को चुनौती देंगी 2 हसीनाएं, कौन मारेगा बाजी?