Prashant Tamang Passes Away: मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर और सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने तमांग की मौत की पुष्टि की है. इस खबर के आने के फैंस हैरान और परेशना हो गए हैं. साथ ही फैंस प्रशांत तमांग की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
कैसे गई प्रशांत तमांग की जान?
फिल्ममेकर राजेश घाटानी के अनुसार, आज नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया. सिंगर महेश सेवा के अनुसार, तमांग की जान कार्डियक अरेस्ट की वजह से गई है. गौरतलब है कि भारतीय मूल के नेपाली सिंगर प्रशांत तमांग ने साल 2007 में भारतीय रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के तीसरे सीजन को जीतने के बाद खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी.
---विज्ञापन---
फिल्मों में भी किया अभिनय
इसके बाद नेपाल में भी उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई थी. उन्होंने कई नेपाली गाने भी गाए हैं जो आज भी फैंस को बेहद पसंद आते हैं और लोगों के बीच पॉपुलर हैं. ना सिर्फ सिंगिंग बल्कि तमांग ने कई नेपाली फिल्मों में अभिनय भी किया था, जिनमें गोरखा पलटन, परदेशी और परदेशी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.
---विज्ञापन---
कई सालों से दिल्ली रह रहे थे प्रशांत
बता दें कि प्रशांत हाल के सालों में दिल्ली रह रहे थे, जहां उनका निधन हो गया. प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को पश्चिम बंगाल, भारत के दार्जिलिंग में रूपा तमांग और मदन तमांग के घर हुआ था. प्रशांत ने सेंट रॉबर्ट स्कूल में पढ़ाई की थी. एक हादसे में उनके पिता के निधन का निधन हो गया था, जिसके बाद तमांग ने स्कूल छोड़ दिया और अपने पिता की जगह परकोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हो गए थे.
2011 में की थी शादी
बताते चलें कि कोलकाता पुलिस में रहते हुए उन्होंने पुलिस ऑर्केस्ट्रा के लिए गाना गाया था. उन्होंने 16 फरवरी 2011 को भारत के नागालैंड में फ्लाइट अटेंडेंट गीता थापा (मार्था एली) से शादी की थी. अब प्रशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे.
यह भी पढ़ें- साउथ की वो एक्ट्रेस, जिसने बॉलीवुड हसीनाओं को दी टक्कर, फिर अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनी हुई थीं पॉपुलर