Mouni Roy: पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने साथ हुई बदतमीजी का खुलासा किया है. हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में गई थीं, जहां पर लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की और भद्दे कमेंट्स पास किए. अब मौनी रॉय ने इस घटना का खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि मौनी ने अपने पोस्ट में क्या कहा है?
मौनी रॉय ने शेयर किया पोस्ट
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि पिछले दिनों करनाल में एक इवेंट था. इस इवेंट में लोगों के बिहेवियर से मैं बहुत निराश हूं. खासकर उन दो अंकल लोगों से जो दादा-दादी की उम्र के हैं. इवेंट शुरू होते ही जब मैं स्टेज की ओर बढ़ी तो अंकल और बाकी लोग (सभी पुरुष) ने मेरी कमर पर हाथ रखकर फोटोज खींचने शुरू कर दिए.
---विज्ञापन---
क्या बोलीं मौनी?
मौनी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि जब मैंने कहा कि सर, प्लीज अपना हाथ हटा लें और मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. स्टेज पर तो और भी बुरा हाल था. दो अंकल ठीक सामने खड़े होकर अश्लील कमेंट्स करने लगे और मुझे अश्लील इशारे करने लगे और गालियां देने लगे.
---विज्ञापन---
गुलाब फेंकना शुरू किया- मौनी
जब मैंने बेहद प्यार से उन्हें ऐसा ना करने का इशारा किया, तो उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया. एक बार परफॉर्मेंस के बीच में ही मैं स्टेज से बाहर जाने लगी, लेकिन तुरंत वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं रुके और ना ही किसी आयोजक ने उन्हें आगे से हटाया. मौनी ने कहा कि अगर मुझ जैसी एक्ट्रेस के साथ ये हो रहा है, तो जिन लड़कियों ने अभी काम करना शुरू किया है, उनके साथ स्टेज पर क्या होता होगा?
मैं बहुत अपमानित और सदमे- मौनी
मौनी ने लिखा कि मैं बहुत अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि अधिकारी इस पर कार्रवाई करें. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सोचो इन आदमियों का क्या होगा अगर उनके दोस्त उनकी बेटियों, बहनों या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऐसा ही बिहेवियर करेंगे? धिक्कार है तुम पर.
मर्द होने का घमंड- मौनी
अभिनेत्री ने एक दूसरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये भी बताना जरूरी है कि स्टेज बहुत ऊंचाई पर था और ये अंकल लोग नीचे के एंगल से वीडियो बना रहे थे. जब किसी ने उन्हें रोकने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज की. मुझे अपने देश, अपने लोगों, अपनी परंपराओं से प्यार है, लेकिन ये सब? हद है, मर्द होने का घमंड.
मेरे पास शब्द नहीं है- मौनी
मौनी ने लिखा कि मैं कभी भी अपने साथ होने वाली किसी भी नेगेटिव बात को सामने नहीं रखती हूं, लेकिन ये सब. मेरे पास शब्द नहीं हैं. इस बिहेवियर के लिए मेरे पास कोई शब्द या गाली नहीं है, जो इसे सही ठहरा सके. हम कलाकार इन कार्यक्रमों में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और उनकी खुशी में चार चांद लगाने जाते हैं. हम उनके मेहमान हैं और वे हमें इस तरह परेशान करते हैं.
यह भी पढ़ें- Border 2 के इस एक्टर के पास नहीं थे ‘बॉर्डर’ देखने के भी पैसे, अब निर्मल सेखों का किरदार निभा जीता हर किसी का दिल