Mahhi Vij Slams On Rumors: टीवी एक्ट्रेस माही विज पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका पति जय भानुशाली से तलाक हुआ, जिसके बाद उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ट्रोल्स ने उनकी काफी आलोचना की. कइयों ने आरोप भी लगाया कि वह किसी और के संग रिलेशनशिप में हैं इसलिए ऐसा किया. ऐसे में जब बीते दिनों एक्ट्रेस ने नदीम के साथ फोटो शेयर की, जो कि बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर थी. इस फोटो की वजह से उनके लिंकअप की चर्चा होने लगी, जिस पर अब माही विज का गुस्सा फूटा है और एक्स हसबैंड जय भानुशाली का भी उन्हें सपोर्ट मिला है.
दरअसल, जब माही विज और नदीम के लिंकअप की खबरें आने लगीं तो इस पर एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लोगों पर गुस्सा जाहिर किया और कहा, 'मुझे कई लोगों ने कहा कि मुझे चुप रहना चाहिए और इन सब खबरों पर रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है. मीडिया ने जो किया बहुत गलत किया. लोग इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमने जो तलाक लिया है वो बहुत ही शांत तरीके और आपसी समझ की वजह से लिया है. मुझे लगता है कि आप लोगों को कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए, ये चीजें आप लोगों से हजम नहीं हो रही है. गंदगी चाहिए.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘फाइनली…’, ‘बिग बॉस 16’ फेम एक्टर शिव ठाकरे ने सीक्रेटली रचाई शादी? नहीं दिखाया दुल्हनिया का चेहरा
---विज्ञापन---
माही विज ने मीडिया पर निकाला गुस्सा
माही विज ने आगे कहा, 'आप लोगों को चाहिए कि ये कैसे हो गया तो नदीम जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. वो हमेशा मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा. मैं उसके लिए हमेशा बर्थडे पर पोस्ट शेयर करती रही हूं और 6 साल से तारा उसे अब्बा कहती है. ये मेरा और जय आपसी सहमति का फैसला था कि वो अब्बा बुलाएगी. तुम लोगों ने अब्बा शब्द को इतना घटिया कर दिया है, इतना गंदा कर दिया है. एक इंसान किसी चीज से गुजर रहा है. आप लोगों को कर्मा से डर नहीं लगता है. आप लोगों को शर्म आना चाहिए. आप लोगों पर थू है कि इस तरह की गंदगी आप मेरे और नदीम के बारे में लिख रहे हो. क्या आप बेस्ट फ्रेंड को आई लव यू नहीं बोलते हो? या फिर आप अपने भाई-बहन के ये तीन शब्द नहीं कहते हो? कमेंट करने वाले आधे तो फेक हैं और मेरी चीजों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं तो मैं बताना चाहती हूं कि मैं आप लोगों को ये नहीं करने दूंगी.'
यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2026: ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, देखिए विनर्स की लिस्ट
माही विज को मिला एक्स हसबैंड जय भानुशाली का सपोर्ट
इसके साथ ही माही विज को उनके एक्स हसबैंड जय भानुशाली ने भी सपोर्ट किया. उन्होंने अंकिता लोखंडे की पोस्ट री-शेयर की और इसे साझा करने के साथ ही एक्टर ने उनकी बात से सहमति जताई. अंकिता ने लिखा, 'आज मैं कुछ कहना चाहती हूं. बल्कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते नहीं बल्कि एक दोस्त की हैसियत से.' एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'नदीम, माही और जय मैं तीनों को जानती हूं. नदीम, माही के लिए एक पिता के समान हैं और तारा के भी पिता के जैसे और इससे ज्यादा कुछ नहीं. कुछ बॉन्ड सम्मान और कई सालों के प्यार पर बनते हैं. बाहर के लोगों को इसे जज करने का कोई अधिकार नहीं.' पोस्ट में एक्ट्रेस ने जय और माही की तारीफ भी की उन्होंने शांति से अपने रिश्ते को खत्म किया. इस पर जय भानुशाली ने भी सहमति जताई और एक्स वाइफ को सपोर्ट किया.
14 साल बाद टूटा जय और माही का रिश्ता
गौरतलब है कि जय भानुशाली और माही विज ने अपने रिश्ते को 14 साल बाद खत्म किया है. दोनों ने लव मैरिज की थी. इस रिश्ते ले उनकी एक बेटी तारा है. वहीं, दो बच्चे राजवीर और खुशी को उन्होंने गोद लिया था, जिसकी परवरिश का जिम्मा दोनों ने तलाक के बाद भी उठाया है. दोनों मिलकर अपने तीनों बच्चों की परवरिश करेंगे.