Shahrukh Khan Begs Mani Ratnam For Film: शाहरुख खान हमेशा से ही अपने अलहदा अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह जो भी करते हैं या बोलते हैं उसको लोग बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में किंग खान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद एकबार फिर से लोग उनके मुरीद हो गए। बीते दिन जब शाहरुख खान को CNN-न्यूज 18 इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 अवॉर्ड से नवाजा गया। तब लाइव इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने मणिरत्नम से खुद पूछ लिया कि आखिर आप मेरे साथ कब फिल्म बनाओगे। बता दें कि फिल्म निर्माता मणिरत्नम को भी एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में CNN-न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार मिला है।
'मेरे साथ फिल्म कब करोगे सर?'
दरअसल शाहरुख खान और मणिरत्नम साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' में साथ नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। इसके बाद से लोग एकबार फिर से शाहरुख खान और मणिरत्नम को साथ देखना चाह रहे हैं। अब फैंस के सवालों का जवाब देते हुए खुद शाहरुख खान ने मणिरत्नम से पूछ लिया है कि आप मेरे साथ फिल्म कब बनाओगे। शाहरुख ने तो यह तक कह दिया कि इस बार वह ट्रेन पर क्या प्लेन पर भी छैंया-छैंया डांस करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजे गए Shahrukh Khan, इमोश्नल स्पीच से बंद किया हेटर्स का मुंह'सब खुले में हो रहा है तो मैं आपसे भीख मांगता हूं'
बीती रात जब शाहरुख खान को CNN-न्यूज 18 इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 अवॉर्ड मिला, तो इस दौरान इवेंट में मणिरत्न भी शामिल हुए थे। तब शाहरुख ने मणिरत्नम से कहा, 'मणि सर अब यह सब खुले में हो रहा है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं, आपसे भीख मांग रहा हूं, मैं आपको हर बार यही कहता हूं कि मेरे साथ फिल्म कीजिए। मैं सच में कह रहा हूं आप चाहेंगे तो इस बार मैं प्लेन पर आपके लिए 'छैंया-छैंया' कर लूंगा।
https://twitter.com/hmmbly/status/1745116063032094912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745116063032094912%7Ctwgr%5Ea31090e6fe95358bc6f7a1ca877afd07ecc8615d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fentertainment%2Fpost%2Fshahrukh-khan-requested-mani-ratnam-for-a-film-says-he-will-do-chaiyya-chaiyya-on-plane-if-needed
शाहरुख का प्लेन जमीन पर उतारेंगे मणिरत्नम
इस पर जब मणिरत्नम से पूछा जाता है कि वह शाहरुख के साथ फिर से कब काम करेंगे। इसके जवाब में मणिरत्नम ने कहा, 'जब मैं प्लेन खरीद लूंगा।' तब शाहरुख कहते हैं, 'अगर मैं प्लेन खरीद लूं तो?' मणिरत्नम कहते हैं, 'तो मैं आपके साथ बिल्कुल फिल्म करूंगा।' इस पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में कहा, 'मणि सर, जिस हिसाब से मेरी फिल्में चल रही हैं तो आपका प्लेन ज्यादा दूर नहीं है।' मणिरत्नम से कहा, 'आप चिंता मत कीजिए, मैं इस प्लेन को जमीन पर उतार लाऊंगा।'