Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: कैसा है ‘सनी संस्कारी’ का हाल? जानिए क्या है फिल्म में खास

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari 5 Points to Watch: दशहरा के मौके पर दो फिल्में 'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को रिलीज किया गया है. 'कांतारा' को लेकर काफी बज है ऐसे में चलिए बताते हैं वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का हाल कैसा है.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie: कैसा है 'सनी संस्कारी' का हाल?

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: 2 अक्टूबर, गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में कई फिल्मों को रिलीज किया गया है, जिसमें जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिला है. फैंस दोनों ही फिल्मों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. जहां ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर ऑडियंस के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने के लिए मिल रहा है वहीं, लोग वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को भी लोग पसंद कर रहे हैं. ना केवल फिल्म की कहानी बल्कि इसमें दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री भी दिल जीत रही है. ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म का हाल कैसा है और क्या कुछ खास है.

फैमिली एंटरटेनमेंट का पैकेज

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो फुल एंटरटेनिंग है. फिल्म की कहानी फनी है. एंटरटेनमेंट के साथ ही ये मैसेज भी देती है कि जोड़ियांल कुंडली से नहीं बल्कि दिल मिलाने से बनती है. इसे पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है. दशहरा और दिवाली पर एक परफेक्ट एंटरटेनर साबित हो सकती है. इसे फैमिली एंटरटेनमेंट का पैकेज कह सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्लाइमैक्स बना फिल्म की जान, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पब्लिक को कैसी लगी?

---विज्ञापन---

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी

रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के जरिए स्क्रीन पर एक फ्रैश जोड़ी देखने के लिए मिल रही है. इसके जरिए वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखाई दे रही है. दोनों की केमिस्ट्री और काम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. आजकल लोगों को फ्रेश जोड़ियां पर्दे पर काफी अट्रेक्ट कर रही हैं.

रोमांटिक कॉमेडी का फुल डोज

अगर आपने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' देखी है और ये दोनों ही फिल्में आपको पसंद आई है तो जाहिर है कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी पसंद आ जाएगी. वरुण धवन और जान्हवी की फिल्म रोमांटिक कॉमेडी का फुल डोज है तो इस दशहरा एक्शन फिल्म के साथ ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की नेटवर्थ; देश ही नहीं, दुनिया भर के सितारों को पछाड़ 30 साल में बने नंबर वन

शशांक खेतान का निर्देशन

डायरेक्टर शशांक खेतान को 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसमें रोमांस के साथ ही फुल एंटरटेनमेंट देखने के लिए मिला था. ऐसे में अब एक बार फिर से वह रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए आ गए हैं. उनकी फिल्मों की खास बात ये होती है कि उसमें दिल छू लेने वाली कहानी, मजेदार डायलॉग्स और पंजाबी तड़का होता है.

म्यूजिक और सॉन्ग्स का धमाल

किसी फिल्म में कहानी, एक्टिंग और निर्देशन के साथ ही म्यूजिक और सॉन्ग्स का भी अहम रोल होता है, जो फिल्म को खास बना देते हैं. कई फिल्मों के गाने तो रिलीज से पहले ही हिट हो जाते हैं. ठीक उसी तरह से 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का भी एक गाना 'पनवाड़ी' काफी पॉपुलैरिटी बटोर चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस फिल्म के बाकी गाने और म्यूजिक भी कमाल के हैं.

क्या कहती है पब्लिक?

बहरहाल, अगर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. वरुण और जान्हवी की केमिस्ट्री दिल जीत रही है. वहीं, सान्या मल्होत्रा के साथ रोहित सराफ के भी केमिस्ट्री पसंद की जा रही है. आपको बता दें कि फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने भी शानदार बताया और से 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कुछ भी दोहराना नहीं चाहता…’, क्या आएगा ‘कांतारा’ का तीसरा सीक्वल? ऋषभ शेट्टी ने दिया अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---