Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection: बॉलीवुड के दो बड़े बड़े सुपरस्टार्स 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकराए थे। हालांकि, इस रेस में किसी को ही आगे निकलना था, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) और अमिषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) काफी ज्यादा आगे निकल चुकी है। वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'ओ माय गॉड 2' (Oh My God 2) बहुत पीछे रह गई है। जी हां... दोनों की फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। जहां एक तरफ सनी देओल की 'गदर 2' ने 10 दिनों के अंदर 377 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, अक्षय कुमार की 'OMG 2' बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ के पास पहुंच पाई।
दोनों फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज हुई थीं। हालांकि, दोनों फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाईं। सीन देओल की फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ से ओपनिंग की। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' ने अपने ओपनिंग डे पर मबज 10 करोड़ की कमाई की थी। सनी देओल की फिल्म ने अपने 10वें दिन 41 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Ghoomer Box Office Collection Day 3: हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस से ‘गायब’ होती जा रही है अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’, तीसरे दिन भी रहा हाथ खाली
OMG 2 ने 10वें दिन कमाई करोड़
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' के 10वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, लगातार धीमी चाल चलने के बाद यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिन बाद 13 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 114.61 करोड़ हो गया। हालांकि, फिल्म ने 10 दिनों बाद अपने बजट का हिसाब पूरा किया।
10वें दिन रजनीकांत की Jailer भी जबरदस्त कमाई
बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) को रिलीज हुए भी 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 11 दिनों के अंदर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। फिल्म ने 11वें दिन 18.7 करोड़ का करोड़ का कलेक्शन किया।