Sunny Deol की फिल्म ने रचा एक और इतिहास, नए संसद भवन में हो रही Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग
Gadar 2 Screening In New Parliament Building
Gadar 2 Special Screening In New Parliament Building: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दो दिनों के अंदर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ अपने क्लब में शामिल कर लिए थे। वहीं अब ने अपनी रिलीज के 13 दिनों के अंदर 419.10 करोड़ के आस-पास की कमाई कर ली। हालांकि, अब फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो चुकी है, लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब फिल्म एक और इतिहास रच रही है। दरअसल, फिल्म थिएटर से सीधा संसद भवन पहुंच चुकी है।
जी हां... सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2 Screening In New Parliament) की आज, कल और परसों सुबह 11 बजे से स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस खबर की पु्ष्टि खुद फिल्म की निर्माता कंपनी ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा की गई है। इसके अलावा उनकी और से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख, सलमान और आलिया संग सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं ये फिल्म निर्माता, 7वीं बार जीता नेशनल अवार्ड
आज से शुरू हुई नए संसद में Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग
आज 11 बजे नए संसद भवन में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। फिलहाल राजनेताओं की ओर से इस पर भी बयान सामने नहीं आया। हालांकि, इस दौरान फिल्म की कास्ट में से कोई नजर नहीं आएगा। नए संसद भवन में 'गदर 2' की स्क्रीनिंग को लेकर निर्देशक का भी बयान सामने आया है।
फिल्म मेकर अनिल शर्मा (Anil Sharma) का कहना है कि 'नए संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए हमारे पास संसद से एक मेल आया है। मैं असल में सम्मानित और प्रिविलेज्ड महसूस कर रहा हूं'।
Sunny Deol ने फैंस को दिया धन्यवाद
हाल में सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की अपार सफलता के लिए अपने फैंस के लिए वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'सबसे पहले आप सभी को थैंक्यू मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि आप लोगों को गदर 2 इतना प्यार देंगे और पसंद करेंगे। आप सभी की वजह से हमने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है'।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.