TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘वो मानसिक रूप से…’, सुधांशु पांडे ने राम कपूर की टिप्पणी पर जताई नाराजगी, महिलाओं से मांगी माफी

सुधांशु पांडे ने एक प्रमोशनल इवेंट में राम कपूर की आपत्तिजनक बातों की आलोचना की और कहा कि उनकी बातें सुनकर ऐसा लगता है जैसे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Photo Credit- News 24
अभिनेता सुधांशु पांडे ने हाल ही में अपने साथी अभिनेता राम कपूर के विवादास्पद व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी है। राम कपूर अपने नए शो 'मिस्त्री' के प्रचार के दौरान कुछ अनुचित और अश्लील टिप्पणियों की वजह से विवादों में आ गए थे। इस घटना के बाद जियोहॉटस्टार ने उन्हें शो की प्रचार गतिविधियों से हटा दिया।

सुधांशु पांडे ने क्या कहा?

फिल्मीबीट के साथ एक इंटरव्यू में सुधांशु ने एक इंटरव्यू में कहा कि राम की ऐसी बातें उनकी 'मानसिक अस्थिरता' का संकेत देती हैं। उन्होंने कहा कि राम इतने अनुभवी और पुराने अभिनेता हैं, ऐसे में उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती। उन्होंने कहा, 'राम इस तरह की टिप्पणी करके खुद की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा कुछ बोलने के लिए मानसिक रूप से असंतुलित होना जरूरी है, खासकर जब वह किसी महिला के बारे में बात कर रहे हों जो उनके करीब हो। एक सभ्य इंसान को हमेशा महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। अगर राम ने वाकई ऐसा कुछ कहा है, तो मैं पूरी इंडस्ट्री की तरफ से  माफी मांगता हूं।

राम कपूर की टिप्पणियां

प्रचार के दौरान राम कपूर ने कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने मार्केटिंग टीम के एक पुरुष सदस्य को चूमने की बात मजाक में कही। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मां को उन्हें गर्भ में लाने के बजाय सो जाना चाहिए था। प्रेस इंटरव्यू का अनुभव उन्होंने गैंगरेप से तुलना करते हुए बताया, जो बेहद आपत्तिजनक था। उन्होंने यौन संबंधों पर भी अश्लील टिप्पणियां कीं। साथ ही सेट पर मौजूद महिला क्रू के कपड़ों पर भी टिप्पणी की और कहा, 'अगर वे मेरी नजर के सामने हैं, तो मैं कैसे न देखूं? ये भी पढ़ें- क्या ‘Umrao Jaan’ से इंस्पायर थी ‘Heeramandi’? डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी


Topics:

---विज्ञापन---