TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra से इंप्रेस हुए ‘SSMB29’ के कोरियोग्राफर विक्की भारतीय, बोले- ‘उनके साथ वाकई में…’

महेश बाबू के साथ फिल्म 'एसएसएमबी29' में प्रियंका चोपड़ा की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के कोरियोग्राफर विक्की भारतीय ने प्रियंका के साथ काम का अनुभव शेयर किया है और उनकी तारीफ की।

Photo Credit- Instagram
इंटरनेशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा आखिरकार भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं और वो भी मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ। फिल्म का नाम ‘SSMB29’ है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म के कोरियोग्राफर विक्की भारतीय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने प्रियंका के साथ अपने अनुभव को 'बहुत खास' बताया। उन्होंने प्रियंका के साथ कुछ सेल्फी भी शेयर कीं और उनके प्रोफेशनल व्यवहार और एनर्जी की जमकर तारीफ की।

विक्की ने क्या कहा?

विक्की ने लिखा कि प्रियंका के साथ काम करना उनके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं था। उन्होंने कहा, 'प्रियंका मैम बहुत स्मार्ट, मजाकिया, मजबूत और सबके साथ बहुत ही गर्मजोशी से पेश आती हैं। रिहर्सल और शूटिंग के दौरान उनकी एनर्जी देखना कमाल का अनुभव था। वो पूरी मेहनत से काम करती हैं और सबकुछ बहुत सहज लगने लगता है।'

'उनके साथ प्रेरणादायक अनुभव रहा'

उन्होंने ये भी बताया कि प्रियंका की सबसे खास बात उनकी विनम्रता और टीम के हर सदस्य के प्रति सम्मान है, चाहे उसकी जिम्मेदारी कितनी भी छोटी क्यों न हो। उन्होंने कहा कि वो न सिर्फ मेहनती हैं, बल्कि अपने आस-पास के लोगों का भी ख्याल रखती हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है। प्रियंका मैम के साथ काम करना वाकई में प्रेरणादायक अनुभव रहा। मैं इस सफर का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। वहीं फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। 123Telugu की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगला बड़ा शूटिंग शेड्यूल केन्या में होगा, जहां महेश बाबू और प्रियंका एक अहम सीन शूट करेंगे, जो फिल्म की कहानी में बड़ा मोड़ साबित होगा। इस फिल्म में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। ये भी पढ़ें- ‘राष्ट्र पहले…’, Mika Singh ने ‘सरदार जी 3’ में पाक एक्ट्रेस की कास्टिंग पर Diljit Dosanjh को बताया ‘फर्जी गायक’  


Topics:

---विज्ञापन---