SS Rajamouli ने Shahrukh Khan को बताया ‘बादशाह’, कहा- क्या जबरदस्त…
SS Rajamouli On Shah Rukh Khan Jawan
SS Rajamouli On Shah Rukh Khan Jawan: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' तहलका मचा रही ही। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। वहीं, दो दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ के आंकडे़ के पार कर लिया है।
फैंस से लेकर सेलेब्स तक को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इंडस्ट्री के सेलेब्स किंग खान की फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, अब साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भी शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- फ्री में देखना चाहते हैं Jawan, तो दें इस सवाल का जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट
एस एस राजामौली ने की 'जवान' की तारीफ
डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर 'जवान' की तारीफ की है। राजामौली ने ट्वीट कर लिखा कि यही कारण है कि शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं। क्या जबरदस्त शुरुआत है, सफलता का सिलसिला जारी रखने के लिए एटली को बधाई और शानदार सफलता के लिए जवान की टीम को बधाई।’
[caption id="attachment_335607" align="alignnone" ] SS Rajamouli On Shah Rukh Khan Jawan[/caption]
किंग खान ने दिया जवाब
इतना ही नहीं शाहरुख खान ने भी डायरेक्टर के पोस्ट का जवाब दिया है। किंग खान ने राजामौली के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि बहुत बहुत धन्यवाद सर। हम सभी सिनेमा के लिए आपके रचनात्मक इन पुट से सीख रहे हैं। कृपया जब भी संभव हो इसे देखें फिर मुझे कॉल करके बताएं कि क्या मैं भी जन नायक बन सकता हूं। हा हा, प्यार और सम्मान सर।’ वहीं, इस पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
[caption id="attachment_335615" align="alignnone" ] SS Rajamouli On Shah Rukh Khan Jawan[/caption]
शाहरुख खान ही इंडस्ट्री के असली किंग
फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। साथ ही फैंस में भी फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। इससे ये तो साफ है कि शाहरुख खान ही इंडस्ट्री के असली किंग है। शाहरुख की इस फिल्म की एंडवास बुकिंग को देखकर ही साफ हो गया था कि फिल्म बेहद शानदार कमाई करेगी। वहीं, मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आएगा। देखने वाली बात होगी कि फिल्म वीकेंड पर क्या कमाल दिखा पाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.