Sreejita De Wedding Photos: पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई थीं। 1 साल 4 महीने पहले ही एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप (Michael Blohm-Pape) से जर्मनी में व्हाइट वेडिंग की थी। अब शादी के करीब डेढ़ साल बाद 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) फेम श्रीजिता डे फिर से दुल्हन बन गई हैं। एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज भी अब सामने आ गई है। खुद श्रीजिता डे ने अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी दूसरी शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
श्रीजिता डे बनीं दुल्हन
आपको बता दें, श्रीजिता डे ने एक बार फिर अपने पति माइकल ब्लोहम-पेप के साथ उसी धूमधाम से फेरे लिए हैं जिस तरह उन्होंने पहली शादी की थी। श्रीजिता डे ने ब्राइड और ग्रूम की एंट्री से लेकर शादी के बाद के फोटोशूट तक की झलक दिखाई है। सामने आईं तस्वीरों में बंगाली ब्राइड बनीं श्रीजिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लाल साड़ी, सर पर मुकुट, बंगाली मेकअप और ज्वेलरी पहनकर वो इतनी हसीन लग रही हैं कि उनसे आपकी नजरें ही नहीं हटेंगी।
वेडिंग फोटोज आईं सामने
श्रीजिता डे की बड़ी-सी स्माइल उनके लुक को और भी उभार रही है। वहीं, दूल्हे राजा शेरवानी पहनकर बेहद एक्साइटमेंट के साथ बुलेट पर अपनी शादी में पहुंचे। इन दोनों को फेरे लेते हुए भी देखा जा सकता है। एक तस्वीर में माइकल ब्लोहम-पेप एक्ट्रेस की मांग में सिन्दूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। ये फोटो सभी का दिल जीत लेगी। एक्ट्रेस ने कई बंगाली रीति-रिवाजों की झलक भी दिखाई है। वहीं, इन फोटोज की जो हाईलाइट है वो है इन दोनों के चेहरे पर दिख रहा नूर और खुशी।
यह भी पढ़ें: Kanguva Movie Review: Disha Patani को एक्टिंग क्लास की जरूरत, रोमांस-कॉमेडी सब फेल… कॉस्ट्यूम ड्रामा बनकर रह गई फिल्म
कपल को मिला फैंस का प्यार
कपल की एक्साइटमेंट इन फोटोज में साफ झलक रही है। दोनों ही प्यार में डूबे हुए हैं और साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं। अब अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए श्रीजिता डे ने कैप्शन में लिखा, 'जीवन भर संजोया, हमेशा के लिए ले लिया गया...।' अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस और सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को बधाई दे रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं।