TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Splitsvilla 16 Elimination: कौन है ‘पैसा विला’ से बाहर होने वाला पहला कंटेस्टेंट? एलिमिनेशन में दिखेगा बड़ा ट्विस्ट

Splitsvilla 16 Elimination: रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 16' सुर्खियों में छाया हुआ है. शो को ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है. वहीं इसी बीच शो के पहले एलिमिनेशन की खबर सामने आई है. कोई एक कंटेस्टेंट इस वीकेंड शो छोड़कर जाने वाला है. चलिए जानते हैं वो कंटेस्टेंट कौन होने वाला है?

'स्प्लिट्सविला 16' में होगा पहला एविक्शन

Splitsvilla 16 Elimination: सनी लियोनी और करण कुंद्रा का रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 16' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब पैसा विला में भी कॉम्पीटिशन शुरू हो गया है. साथ ही शो के पहले एलिमिनेशन की खबरें भी सामने आ गई हैं. जी हां रियलिटी शो में पहला एलिमिनेशन होने जा रहा है, जिसमें कोई एक कंटेस्टेंट पैसा विला से बाहर होता दिखाई देगा. हालांकि ये एलिमिनेशन अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. चलिए आपको भी बताते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट जो एलिमिनेट हो सकता है?

शो का पहला एलिमिनेशन

सीजन में शुरुआत में अनुज शर्मा और सिमरन के बाहर जाने की अटकलें सामने आ रही थी, लेकिन उन्हें मुख्य विला से बाहर निकालकर पैसा विला में भेज दिया गया था जिसके बाद गेम में बने रहने के लिए उन्हें दूसरा मौका मिला. तभी से इस गेम में पैसा विला भी इंपोर्टेंट बन गया है. वहीं अब एक कंटेस्टेंट पैसा विला से एलिमिनेट होकर शो छोड़कर जा सकता है. ये शो का पहला एलिमिनेशन होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की संग बिस्तर पर पकड़े गए थे पलाश मुच्छल? स्मृति की टीम ने की थी पिटाई; एक्टर का बड़ा दावा

---विज्ञापन---

कौन होगा एविक्ट?

रियलिटी स्कूप के अनुसार अपकमिंग एपिसोड में होने वाले एलिमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. पैसा विला के आरव चुघ शो से बाहर हो सकते हैं. पावर चैंबर टास्क के बाद आरव चुघ को एलिमिनेट किया जाने वाला है. वहीं आरव चुघ की जगह पैसा विला में हिमांशु अरोड़ा को मिलने वाली है, जो मुख्य विला को छोड़कर पैसा विला में शिफ्ट होते नजर आएंगे. हालांकि ये अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है, अपकमिंग एपिसोड में इस एलिमिनेशन को दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Border 2 पहले ही दिन बनी 2026 की पहली सुपरहिट, देर रात के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मेकर्स हुए मालामाल

कब और कहां देखें शो?

बता दें ये रियलिटी शो लंबे समय से चलता आ रहा है और ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. ये शो शाम 7 बजे एमटीवी इंडिया टीवी चैनल पर आता है, वहीं टीवी पर टेलीकास्ट होने के तुरंत बाद शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है. इस बार शो की थीम 'प्यार या पैसा' है. जहां जोड़ियां प्यार और पैसा विला में से किसी एक चीज को चुनकर गेम खेलती नजर आ रही हैं. ऑडियंस शो के ड्रामे को काफी पसंद भी कर रही है.


Topics:

---विज्ञापन---