Kaaval Director Nagendran Death News: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फेमस डायरेक्टर नागेंद्रन का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। अपनी पहली ही फिल्म 'कावल' से पहचान बनाने वाले नागेंद्रन का इस तरह अचानक जाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है। हाल ही में एक्टर-डायरेक्टर मनोज भारतीराजा के निधन के गम से इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि अब नागेंद्रन की मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
डायरेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक नागेंद्रन को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि डायरेक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। नागेंद्रन के यूं असमय चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। उनके चाहने वालों के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
---विज्ञापन---
सुरेश कमाची ने दी पहली जानकारी
डायरेक्टर सुरेश कमाची ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर नागेंद्रन के निधन की दुखद खबर शेयर की। एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी और बताया कि वो हाल ही में नागेंद्रन से बातचीत कर रहे थे। सुरेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि कभी-कभी जिंदगी बहुत बेरहम हो जाती है, एक दिन पहले जिनसे बात हो रही हो, अगली सुबह उनकी मौत की खबर आना दिल तोड़ने वाला होता है।
---विज्ञापन---
इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
नागेंद्रन के निधन की खबर फैलते ही साउथ इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारों और फिल्ममेकर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। कई कलाकारों ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नागेंद्रन को न सिर्फ एक बेहतरीन डायरेक्टर बल्कि एक शानदार इंसान के तौर पर भी याद किया जा रहा है।
कला प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति
नागेंद्रन का करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म 'कावल' से साबित कर दिया था कि वो कहानी कहने में माहिर थे। उनकी डायरेक्शन स्टाइल और कहानी पर पकड़ को काफी सराहा गया था। उनके आकस्मिक निधन ने उनके अपूर्ण सपनों और अधूरे प्रोजेक्ट्स पर भी विराम लगा दिया है।
शोक में डूबी तमिल फिल्म इंडस्ट्री
तमिल सिनेमा पहले ही कई बड़े नामों को खो चुका है और अब नागेंद्रन की मौत ने इस पीड़ा को और गहरा कर दिया है। उनके निधन ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है। फैंस और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey निभाएंगे आध्यात्मिक गुरु का रोल, सिद्धार्थ आनंद ला रहे इंटरनेशनल लेवल की फिल्म