तमिल सिनेमा ने पिछले कुछ समय में एक के बाद एक कई शानदार फिल्में दी हैं। अब एक बार फिर एक फिल्म में दर्शकों को ऐसा ही कुछ जबरदस्त क्राइम थ्रिलर देखने को मिल रहा है, जो आपको पलक झपकाने तक का मौका नहीं देगा। अगर आपको 'दृश्यम' और 'महाराज' जैसी फिल्में पसंद आई हैं, तो 'कोंड्राल पावम' पक्के तौर पर पसंद आने वाली है। ये फिल्म अपने सस्पेंस से भरी स्टोरी और एक के बाद एक ट्विस्ट के चलते जबरदस्त चर्चा में है।
क्या है 'कोंड्राल पावम' की कहानी?
फिल्म की कहानी 1980 के दशक के एक छोटे से गांव के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इसमें एक गरीब परिवार की जिंदगी को दिखाया गया है, जो बेहद संघर्षमय हालातों में जी रहा है। परिवार में बूढ़े माता-पिता और उनकी अविवाहित बेटी मल्लिका शामिल हैं। आर्थिक तंगी से जूझते हुए, ये परिवार एक दिन एक ज्योतिषी से मिलता है, जो भविष्यवाणी करता है कि जल्द ही उनकी किस्मत बदलने वाली है।क्यों देखनी चाहिए फिल्म?
थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर – 'कोंड्राल पावम' की सबसे बड़ी खासियत इसका थ्रिलर एलिमेंट है, जो आपको फिल्म के आखिर तक बांधे रखेगा। अनोखी कहानी – फिल्म की पटकथा बेहद मजबूत है, जो एक साधारण परिवार की लालच और मजबूरी के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखने की दास्तां को बेहद प्रभावी तरीके से पर्दे पर दिखाती है। शानदार अभिनय – फिल्म के मुख्य कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी है, जिससे दर्शकों का इमोशनल कनेक्शन बनता है। रेट्रो सेटअप – 1980 के दशक की पृष्ठभूमि को जिस तरह से फिल्म में दर्शाया गया है, वो काफी प्रभावशाली और वास्तविक लगता है। सस्पेंसफुल क्लाइमैक्स – ये फिल्म अपने अप्रत्याशित क्लाइमैक्स के चलते 'दृश्यम' और 'महाराज' जैसी फिल्मों से भी ज्यादा प्रभाव छोड़ती है।कहां देख सकते हैं 'कोंड्राल पावम'?
अगर आप भी सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। 'कोंड्राल पावम' अब प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। तमिल सिनेमा ने 'कोंड्राल पावम' के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो शानदान कॉन्टेंट के मामले में किसी से पीछे नहीं है। ये फिल्म न सिर्फ आपको रोमांचित करेगी, बल्कि आखिर तक आपकी सीट से चिपकाए रखेगी। अगर आप एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर की तलाश में हैं, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़ें। यह भी पढ़ें: रिवीलिंग ड्रेस पहनकर हिना खान ने बुलाई मुसीबत, तस्वीरें देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल---विज्ञापन---
---विज्ञापन---