साउथ के सुपरस्टार रवि मोहन, अक्सर तमिल फिल्मों में नजर आते हैं। उन्होंने अब एक सक्सेसफुल एक्टिंग करियर के बाद अपना हाथ दूसरे रोल में भी आजमाने का फैसला किया है। ये फैसला उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड केनिशा के साथ लिया है। आपको बताते हैं कि, एक्टर ने इस बार क्या नया सोचा है।
यह भी पढ़ें: Aparna Sen से प्यार करते थे इसलिए सीखी कमल सेन ने बंगाली, Coolie की एक्ट्रेस ने बताया सच
---विज्ञापन---
आन स्क्रीन से बिहाइंड द कैमरा: नए एडवेंचर की शुरुआत
तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता रवि मोहन ने अब पर्दे से पीछे की दुनिया में कदम रखा है। 26 अगस्त को चेन्नई में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Ravi Mohan Studios की शानदार लॉन्चिंग की, वहीं इस दौरान उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की भी अनाउंसमेंट की, जिसमें पहला निर्देशित प्रोजेक्ट होगा ‘एन आर्डिनरी मैन’।
---विज्ञापन---
एक पॉप्युलर चेहरे से निर्देशक के चेहरा तक
कहते हैं ना, नाम बना लिया तो काम भी करिए, रवि मोहन बरसों से एक्टिंग कर रहे थे, लेकिन अब ‘निर्माता और निर्देशक’ की टोपी भी पहन ली है। उन्होंने Bro Code जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ तैयारियां भी तेज कर दी हैं। पहली फिल्म An Ordinary Man में ही कॉमेडी किंग यौगी बाबू लीड रोल प्ले करेंगे, जिसका प्रोमो भी लॉन्च पार्टी में रिलीज किया गया।
कैसा रहा सेलिब्रिटीज का जश्न
इस लॉन्च इवेंट को फिल्म इंडस्ट्री ने खुले मन से सेलिब्रेट किया, जहां शिवराजकुमार, सिवाकार्थिकेयन,कार्थी, SJ सुर्या, ऐसी फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। और सबसे चर्चित पल था जब रवि मोहन व्हाइट आउटफिट में अपनी साथी और को-फाउंडर केनीशा फ्रांसिस के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचे। रवि ने कहा कि केनीशा उनके लिए ईश्वर का भेजा हुआ तोहफा हैं, और उनकी यह तारीफ सुनकर केनीशा भावुक हो उठीं।