ममूटी को कैंसर होने की खबर फर्जी
सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद ममूटी की टीम से जब संपर्क किया गया को उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से नकारते हुए बताया कि ममूटी बिल्कुल ठीक हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ममूटी पिछले कुछ दिनों से एक फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन अब शेड्यूल ब्रेक होने के कारण वो चेन्नई में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही रमजान के कारण वो रोजा भी रख रहे हैं।'
ममूटी की टीम ने साफ किया कि वो पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे, इसलिए कुछ लोगों ने ये अफवाह फैला दी कि उन्हें कैंसर है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
ममूटी का आगामी फिल्मों पर फोकस
ममूटी के पीआरओ ने ये भी साफ किया कि ममूटी जल्द ही अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। उनका अगला प्रोजेक्ट मोहनलाल के साथ फिल्म एमएमएमएन है, जिसमें नयनतारा और फहाद फासिल के भी अभिनय करने की खबरें हैं। हालांकि, इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसके अलावा ममूटी की कई अन्य परियोजनाएं भी पाइपलाइन में हैं, जिनमें वो प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
रेडिट जैसे प्लेटफार्मों पर एक यूजर ने पोस्ट किया था, जिसमें ये दावा किया गया था कि ममूटी को कोलन कैंसर है और ये शुरुआती चरण में है। हालांकि, पोस्ट में ये भी कहा गया था कि इसका इलाज उपलब्ध है। इसके बाद कई यूजर्स ने इस खबर पर अपनी चिंताएं जाहिर की, जबकि कुछ ने ये सवाल भी उठाया कि कहीं ये खबर झूठी तो नहीं है।
यह भी पढ़ें: पीआर स्टंट या सच में हुआ ब्रेकअप? अंकित-प्रियंका के अलग होने पर ये कैसी चर्चा?