TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: बॉक्स ऑफिस पर किसका भौकाल, क्या कहता है अब तक का रिपोर्ट कार्ड?

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: 1 नवंबर को अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और 'कार्तिक आर्यन' की फिल्म भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ। आज रिलीज के तीसरे दिन तक कौन सी फिल्म कलेक्शन के मामले में आगे है और कौन सी फिल्म पीछे, चलिए आपको बताते हैं।

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश हुआ। दोनों फिल्मों ने शानदार ओपनिंग की लेकिन आज रिलीज के तीसरे दिन तक दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म आगे है और कौन सी फिल्म पीछे, चलिए आपको बताते हैं।

'सिंघम अगेन' ने 'भूल भुलैया 3' को छोड़ा पीछे

इस दीवाली के मौके पर दोनों फिल्मों ने वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है। दोनों फिल्में दर्शकों को आकर्षित करने में काफी हद तक कामयाब रही हैं। कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने शुक्रवार यानी पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की जबकि शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन असली परीक्षा अब शुरू होने वाली है, जब दीवाली का जश्न खत्म होगा और हफ्ते के बीच के दिनों में फिल्म असली इम्तिहान देगी। ऐसी सूरत में फिल्म का रिपोर्ट कार्ड क्या रहेगा ये देखने लायक होगा। वहीं बात अगर आधा दर्जन सितारों से सजी फिल्म 'सिंघम अगेन' की करें तो कार्तिक की फिल्म से भले ही टक्कर मिली हो लेकिन रोहित शेट्टी की इस कॉर्प यूनिवर्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक तहलका मचा दिया है। सैकनिल्क के मुताबिक जहां एक तरफ कार्तिक की फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में घरेलू बाजार में 72 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं 'सिंघम अगेन' ने इसी दौरान 85 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जिससे अजय की फिल्म फिलहाल आंकड़ों के मामले में 'भूल भुलैया 3' को पीछे कर चुकी है।

कौन किससे कितना आगे?

दोनों फिल्में अपने-अपने फैंचाइजी की ताकत का फायदा उठा रही हैं। इसके अलावा दिवाली की छुट्टियों का दोनों फिल्मों को काफी फायदा उठाया है, क्योंकि 'भूल भुलैया 3' ने 75% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है और मुंबई जैसे शहरों में आधी रात के भी शोज बिक गए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला बेहद करीबी रहेगा, हालांकि सिनेमाघरों में 'सिंघम अगेन' को 60% स्क्रीन स्पॉट मिले हैं, जबकि भूल भुलैया 3 को 40% पर ही संतोष करना पड़ा है। अब सोमवार को ये निर्धारित होगा कि क्या कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी अपनी जादू बनाए रख सकती है या फिर 'सिंघम अगेन' अपनी बढ़त को और ज्यादा कर लेगी। यह भी पढ़ें: ‘अभिषेक के होते हुए…’, पति Abhishek Bachchan के लिए Aishwarya Rai की कुर्बानी, छोड़ी थी Shahrukh Khan की फिल्म


Topics:

---विज्ञापन---