Singer Neha Singh Rathore Controversy: भोजपुरी सिंगर और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक नेहा की बातें सुनने को मिल जाती है. हालांकि, इन दिनों नेहा की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी मामले में राहत नहीं मिली है. आइए जानते हैं कि इस मामले पर कोर्ट ने क्या फैसला लिया है?
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका की खारिज
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भोजपुरी सिंगर और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो नेहा ने अप्रैल के महीने में ये टिप्पणी की थी और इस साल की शुरुआत में लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.
---विज्ञापन---
उत्तर प्रदेश में कई एफआईआर दर्ज
इतना ही नहीं बल्कि इसको लेकर नेहा पर उत्तर प्रदेश में कई एफआईआर दर्ज हुई हैं. बता दें कि ये पूरा मामला पहलगाम आतंकी हमले के दौरान के वक्त का है, जब नेहा ने कई टिप्पणियां की थीं. इसके अलावा नेहा ने अप्रैल में अपनी एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि 'मोदी सरकार जाति और धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है'. इस पोस्ट को उन्होंने एक्स पर शेयर किया था.
---विज्ञापन---
नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक पुराने इंटरव्यू में नेहा सिंह राठौर ने अपने बयानों का बचाव किया था. इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि उनके बयानों का गलत मतलब निकाला गया था. नेहा का कहना था कि उनका इरादा पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा इंतजामों को लेकर पीएम से सवाल करने का था.
अप्रैल में हुआ ता पहलगाम आतंकी हमला
नेहा ने कहा था कि मैंने पीएम से उस जगह पर टूरिस्ट के लिए सुरक्षा इंतजामों के बारे में पूछा था. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान पूरे देश में बेहद गुस्सा देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें- ‘वो मेरी लाइफ की ऐसी…’, Urmila Matondkar संग अफेयर पर राम गोपाल वर्मा ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी