Kalpana Raghavendar: मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र चर्चाओं में बनी हुई हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि सिंगर ने आत्महत्या की कोशिश की है और इसी कारण उन्हें 4 मार्च को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। सिंगर के वेंटीलेटर पर होने की खबरें सामने आईं तो हर कोई चौंक गया। हालांकि, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। सिंगर की बेटी का बयान सामने आ गया है और उसके साथ ही मामले ने यू-टर्न ले लिया है।
सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नहीं की थी आत्मत्या की कोशिश
सिंगर कल्पना राघवेंद्र की बेटी ने मीडिया को दिए बयान में साफ किया है कि उनकी मां ने अपनी जान लेने की कोशिश नहीं की। पहले कहा जा रहा था कि बड़ी बेटी से विवाद के बाद सिंगर ने ये कदम उठाया था। हालांकि, अब उनकी बेटी ने सच का खुलासा करते हुए इन अफवाहों का खंडन कर दिया है। सिंगर की बेटी का कहना है कि उनके परिवार में कोई प्रॉब्लम चल रही थी।
बेटी ने रिवील किया हालत का कारण
बेटी ने बताया कि सिंगर को कोई समस्या नहीं थी और वो एक दम ठीक, खुश और स्वस्थ थीं। वो PhD और LLB कर रही थी, जिसके कारण उन्हें इंसोम्निया हो गया। नींद ना आने की वजह से उन्होंने डॉक्टर की बताई हुई दवाइयां लीं। हालांकि, स्ट्रेस की वजह से इन दवाइयों का ओवरडोज हो गया और उनकी ये हालत हो गई। सिंगर कल्पना राघवेंद्र की बेटी ने अब गुजारिश की है कि अब इस घटना को मैनिपुलेट ना किया जाए और ना ही इसका गलत मतलब निकाला जाए।
यह भी पढ़ें: ‘झन्नाटेदार थप्पड़ मारा, कार चढ़ाने की धमकी…, मशहूर हसीना का फिजिकल असॉल्ट पर शॉकिंग खुलासा
ड्रग ओवरडोज से वेंटीलेटर पर पहुंची सिंगर
बताया जा रहा है कि मंगलवार यानी 4 मार्च को सिंगर ने ये दवाइयां ली थीं। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो सिक्योरिटी वाले और आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जब पुलिस घर में घुसी तो सिंगर बेहोशी की हालत में पाई गईं। उन्हें तुरंत पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डॉक्टर्स ने सिंगर को फौरन वेंटीलेटर पर डाल दिया।