बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज से गुजर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ ये जश्न बांटा था। लेकिन अब जब कियारा प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर्स से मिलने जा रही हैं, तो कुछ लोग ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए जिससे कियारा के पति सिद्धार्थ को गुस्सा आ गया। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
सिद्धार्थ ने पैपराजी पर किया गुस्सा
ताजा मामला तब सामने आया जब सिद्धार्थ और कियारा एक क्लिनिक विजिट के बाद बाहर निकले। सिद्धार्थ ने जैसे ही कियारा को कार तक पहुंचाया, वहां मौजूद फोटोग्राफर्स की भीड़ अचानक से उनकी गाड़ी के चारों तरफ जमा हो गई। कुछ पैपराजी इतने करीब आ गए कि कियारा को कार में बैठने में भी मुश्किल हो रही थी। इस पर सिद्धार्थ आमतौर पर शांत रहने वाले एक्टर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पैपराजी को संयम बरतने की चेतावनी दी।
---विज्ञापन---
सिद्धार्थ का वीडियो हो गया वायरल
एक वायरल वीडियो में सिद्धार्थ को ये कहते हुए सुना जा सकता है- 'थोड़ा बिहेव करो यार... एक सेकेंड, पीछे हटो! बिहेव योरसेल्फ... गुस्सा दिलाना है क्या?' उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जहां ज्यादातर लोग उनकी इस प्रतिक्रिया को जायज ठहरा रहे हैं।
---विज्ञापन---
यूजर्स का मानना है कि जब कोई महिला गर्भवती हो, तो उसकी प्राइवेसी और मानसिक स्थिति का ध्यान रखा जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'क्लिनिक के बाहर इतने हल्ले की क्या ज़रूरत थी? इंसानियत भी कोई चीज होती है।' वहीं एक और फैन ने कहा, 'सही किया सिद्धार्थ ने। अगर हर वक्त उनकी प्राइवेसी में दखल दिया जाएगा, तो कोई भी नाराज हो जाएगा।'
सिद्धार्थ और कियारा की पॉपुलर जोड़ी
गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक मानी जाती है। 2023 में शादी के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर साथ में खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते आ रहे हैं। अब जब कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुटा है, ऐसे में उनकी प्राइवेसी में दखल देना ना सिर्फ अनुचित है, बल्कि असंवेदनशील भी।
जहां एक तरफ सिद्धार्थ की प्रोटेक्टिव नेचर की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर पैपराजी संस्कृति को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। क्या स्टार्स की प्राइवेसी का सम्मान करना मीडिया की ज़िम्मेदारी नहीं होनी चाहिए?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की जनता के साथ धोखा? वोटों से नहीं बना विनर, कलर्स से एंडेमॉल हुआ अलग!