Sidharth Malhotra Film Yodha New Release Date: बॉलीवुड के शानदार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की आने वाली फिल्म 'योद्धा' (Yodha) के लिए अब फैंस को इंतजार और बढ़ गया है।
फैंस को सिद्धार्थ की फिल्म 'योद्धा' का बहुत बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
आगे बढ़ी फिल्म की रिलीज डेट
दरअसल, पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देले वाली थी। अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' कब रिलीज होगी।
[caption id="attachment_219420" align="alignnone" ] Sidharth Malhotra Film Yodha New Release Date[/caption]
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की फिल्म 'योद्धा' की नई रिलीज डेट सामने आई है। ये फिल्म अब 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इससे पहले भी इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा चुका है। पहले ये फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी। वहीं, करण जौहर और शशांक खेतान सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
प्लेन हाईजैक पर आधारित है फिल्म की कहानी
बता दें कि इस फिल्म का लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है और इसकी कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बहुत बड़े स्तर पर इस फिल्म को शूट किया है। इसके साथ ही सागर आमरे और पुष्कर ओझा भी इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले हैं।
'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी नजर आने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
इसके साथ ही अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'योद्धा' के अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज का भी लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है और जल्द ही ये सीरीज भी रिलीज होगी।