TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘शेरशाह’ को लेकर इमोशनल हुए सिद्धार्थ, बोले- फिल्म से मुझे ऑडियंस का प्यार मिला, कियारा जैसी पत्नी भी मिली

Sidharth-Kiara: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही कपल के शादी के फोटोज भी सोशल मीडिया (sid-kaiara wedding photos) खूब वायरल हो रहे हैं। अब एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी कियारा ले शादी को लेकर बात […]

Sidharth-Kiara
Sidharth-Kiara: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही कपल के शादी के फोटोज भी सोशल मीडिया (sid-kaiara wedding photos) खूब वायरल हो रहे हैं। अब एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी कियारा ले शादी को लेकर बात की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- विक्रम और डिंपल...

अपनी इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि 'शेरशाह के बाद फैंस ने उन्हें और उनकी पत्नी कियारा को इतना प्यार दिया था कि लोगों को ऐसा लगता था कि हमारी शादी होने वाली थी। उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हो गई तो लोगों को लगा कि असली विक्रम और डिंपल की शादी हुई है किसी पैरेलल वर्ल्ड में।

नई लाइफ बहुत शानदार है- सिड 

सिड ने कहा कि शेरशाह ने मुझे इतना प्यार दिया है और मेरी पत्नी को भी, तो आपको एक फिल्म से और क्या चाहिए? इसके साथ ही सिद्धार्थ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह होना ही था। उन्होंने कहा कि हमारी तरह विशाल बत्रा (विक्रम बत्रा के भाई) जब हमारी शादी में आए थे तो वह भी बहुत भावुक और खुश थे। उसी दौरान इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि शादी के बाद का यह ग्लो असली है। नई लाइफ बहुत शानदार है और मैं बहुत खुश हूं।

7 फरवरी को राजस्थान में की थी शादी

बता दें कि सिड-कियारा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh palace) में सात फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए। शादी के बाद कपल ने पहले दिल्ली में रिसेप्शन दिया और फिर मुंबई में कपल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। यह भी पढ़ें - करीना को ‘बेबो’, करिश्मा को ‘लोलो’ के नाम से बुलाते है, तो बाकी अभिनेत्रियों को किस निक नाम से बुलाते हैं दोस्त और घरवाले?

सिड-कियारा

मुंबई में हुए सिड-कियारा के रिसेप्शन में तमाम सितारों ने शिरकत की, जिसमें अजय देवगन-काजोल, आलिया भट्ट, पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विद्या बालन, रणवीर सिंह, अनुपम खेर, वाइफ नताशा के साथ वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल सहित तमाम सितारे पार्टी में पहुंचे थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.