Shraddha Kapoor-Rana Duggubati: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और टॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही है। दरअसल दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म में साथ में नजर आने वाले हैं। खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है।
राणा के साथ नजर आएंगी श्रद्धा (Shraddha Kapoor-Rana Duggubati)
तू झूठी मैं मक्कार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें राणा दग्गुबाती भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्रद्धा कपूर भागती हुई दिखाई दे रही हैं। उधर राणा दुग्गुबाती भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के लास्ट में दिखाया जाता है कि यह 1 जून को रिलीज होगा। इस वीडियो में राणा और श्रद्धा दोनों ही एक्शन मोड में दिख रहे है और दोनों की यह साथ में पहली फिल्म है। शॉर्ट हेयर में श्रद्धा कपूर बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।फैंस को 1 जून का इंतजार
जिस पल से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये स्टोरी पोस्ट की है उस पल से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल यह पहली बार होगा जब श्रद्धा और राणा साथ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब लोगों को 1 जून का इंतजार है जब इस फिल्म से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।'तू झूठी मैं मक्का'र में आईं थीं नजर
बात करें श्रद्धा कपूर की तो इससे पहले एक्ट्रेस की तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट रणबीर कपूर नजर आए थे। यह पहली बार था जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे थे। रोमांस, ड्रामा, इमोशन, फैमिली और कॉमेडी जोन की इस फिल्म को फैंस से खूब प्यार मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था।बाहुबली से मिला राणा को फेम
अब इसके बाद श्रद्धा कपूर टॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी 1 जून को ही मिलेगी। अब इसके साथ ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं राणा दग्गुबाती की बात करें तो यह बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके है। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---