Shiva Rajkumar's Health Update: बीते कुछ टाइम से साउथ के मशहूर एक्टर शिवा राजकुमार अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, कुछ ही दिनों पहले शिवा को लेकर खबर आई थी कि उन्हें कैंसर हैं, लेकिन मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि वो बीमार जरूर हैं, लेकिन ये कैंसर नहीं है। वहीं, अब खबर आई है कि शिवा की अमेरिका में सर्जरी हुई है, जो सफल रही है। आइए जानते हैं एक्टर का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट क्या है?
अमेरिका में हुई सर्जरी
पीटीआई की मानें तो जानकारी मिली है कि शिवा राजकुमार की अमेरिका में सर्जरी हुई है और इस दौरान उनका कैंसरग्रस्त पित्ताशय निकाला गया है। इसके अलावा शिवा को एक आर्टिफिशियल पित्ताशय भी लगाया गया है। जानकारी है कि अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में शिवा की सर्जरी हुई है। इतना ही नहीं बल्कि ये जानकारी उनका ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने ही दी है।
अब कैसे हैं शिवा राजकुमार?
शिवा का हेल्थ अपडेट देते हुए डॉ मुरुगेश मनोहरन ने कहा कि एक्टर की आंत का इस्तेमाल करके एक आर्टिफिशियल पित्ताशय बनाया गया और वह लगाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि शिवा के परिवार की ओर से भी एक बयान जारी करके एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया गया है। शिवा की फैमिली ने कहा कि शिवा राजकुमार की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए हमे खुशी है और अब वो ठीक हैं।
[caption id="attachment_979052" align="alignnone" ] Shiva Rajkumar[/caption]
सफल हुई एक्टर की सर्जरी
परिवार ने कहा कि बुधवार को उनकी सर्जरी हुई है और वो सफल रही है। उन्होंने बताया कि शिवा की हालत अब पहले से बेहतर है और अब वो स्थिर हालत में हैं। शिवा की हालत में सुधार हो रहा है। शिवा की सर्जरी के दौरान उनके साथ उनकी वाइफ और कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा मौजूद थे।
डॉक्टरों की निगरानी में हैं शिवा
इसके अलावा परिवार ने बयान में ये भी कहा है कि फिलहाल शिवा डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। समय के साथ उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। शिवा की हेल्थ अपडेट से उनके फैंस को राहत की सांस आई है और उनके फैंस एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि एक्टर कब वापस आएंगे।