सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस नए लुक में नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने रेड कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वो बेहद कूल लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप लिया है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े झुमके पहने हैं, जो उन पर खूब जच रहे हैं।
[caption id="attachment_391682" align="alignnone" ] Shilpa Shetty[/caption]
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वहीं, अब शिल्पा शेट्टी के इस लुक पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैं ब्रिटिश सरकार से निवेदन करता हूं, कि अपना शाशन फिर से लागू करें, ये लोग आजादी के लायक नहीं है। यूजर का ये कमेंट चर्चा में है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आप बहुत सुदंर लग रही है। साथ ही कुछ अन्य यूजर हॉर्ट और फायर का इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में 'सुखी' में नजर आई थी शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी हाल ही में आई फिल्म 'सुखी' में नजर आई थी। इतना ही नहीं बल्कि शिल्पा ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन भी बेहद अनोखे तरीकों से किया था। वहीं, एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म 'बाजीगर' से सिनेमा में एंट्री की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्में दी। फैंस को भी एक्ट्रेस की फिल्में खूब पसंद आती है। वहीं, अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जानवर, रिश्ते, धड़कन, छोटे सरकार, इंडियन और अपने' जैसी कई बड़ी फिल्मों के नाम एक्ट्रेस की फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।