TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Sharda Sinha के निधन की खबरों का बेटे ने किया खंडन, बोले- गलत खबरें फैलाना बंद करें

Sharda Sinha Son Anshuman on Mother Death Rumour: लोक गायिका शारदा सिन्हा के लिए इस वक्त पूरा देश दुआएं कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है जिनका उनके बेटे ने खंडन किया है।

शारदा सिन्हा के बेटे ने दिया अपडेट

Sharda Sinha Son Anshuman on Mother Death Rumour: लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। उनके बेटे ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। जैसे-जैसे छठ पूजा का त्योहार नजदीक आ रहा है, इसी बीच शारदा सिन्हा से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी हुई थीं और अब उनकी हालत खराब होती जा रही है। उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसी बीच लोक संगीत की लेजेंडरी एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की झूठी खबरें भी फैलाई जा रही हैं। शारदा सिन्हा के निधन की झूठी अफवाहों पर अब उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने रिएक्ट किया है।

निधन की खबरों का किया खंडन 

---विज्ञापन---

शारदा सिन्हा की खराब सेहत को लेकर उनके फैंस काफी चिंता में हैं। देशभर में उनके जल्दी ठीक होने की कामना की जा रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी शारदा सिन्हा के बेटे से फोन पर बात की है। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने पीएम मोदी को मां की सेहत का अपडेट दिया। जिसके बाद पीएम ने अच्छे से अच्छा इलाज कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही अंशुमान को हिम्मत भी दी है। इसी बीच अंशुमान ने उन खबरों का भी खंडन किया है जो गायिका के निधन को लेकर फैलाई जा रही हैं। आपको बता दें सोशल मीडिया पर शारदा के निधन की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है जिनपर उनके बेटे ने 'न्यूज 4 नेशन' से बात की है।

---विज्ञापन---

गलत खबरें फैलाई जा रही हैं- अंशुमान

अंशुमान ने बताया कि मां अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। उनकी हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं आया है। पीएम मोदी जी से भी बात हुई है उन्होंने हमें हिम्मत दी है। साथ ही अंशुमान ने कहा कि इस वक्त निधन को लेकर भी गलत खबरें फैलाई जा रही हैं, जो कि गलत हैं। वो गलत खबरें फैलाने वालों का काम है।

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं अफवाहें

फिलहाल शारदा सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा उनके निधन को लेकर कहा जा रहा है। बहुत सारे यूजर्स की तरफ से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, जो कि एकदम गलत है।


Topics:

---विज्ञापन---