Jawan New Poster: ‘सावधान वो तुम्हें देख रहा है’, ‘जवान’ के पोस्टर में दिखी नए किरदार की झलक
Jawan New Poster
Jawan New Poster: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म का प्रीव्यू वीडियो भी रिलीज किया गया है।
इस बीच अब एक बार फिर से शाहरुख खान की मचअवेटेड एक्शन एंटरटेनर 'जवान' का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में गुस्सैल और तेज आंखों की एक झलक शेयर की गई है। यानी फिल्म से एक और दिलचस्प किरदार की क्लोज-अप झलक रिवील कर दी गई है।
Jawan का नया पोस्टर जारी
बता दें कि फिल्म 'जवान' के निर्माताओं ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “वह तुम्हें करीब से देख रहा है, उससे सावधान रहें।” हालांकि तस्वीर में दिख रहे किरदार कौन है इस बात का जिक्र मेकर्स ने नहीं किया है। लेकिन पोस्टर को देखने के बाद फैंस में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
[caption id="attachment_282323" align="alignnone" ] Jawan New Poster[/caption]
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फिल्म का पोस्टर
जैसे ही फिल्म 'जवान' का पोस्टर सामने आया तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पोस्टर में शख्स का पूरा फेस नहीं दिख रहा है, लेकिन लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये विजय सेतुपति हो सकते हैं। बताते चलें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति जवान एटली द्वारा निर्देशित की गई है। वहीं, ये फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म जवान लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। साथ ही इस फिल्म में शाहरुख की हीरोईन नयनतारा हैं और वो साउथ में खूब नाम कमा चुकी है। वहीं, शाहरुख की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो में नजर आने वाली है। साथ ही फिल्म में विजय सेतुपति भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 'जवान' को 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। वहीं, अब फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.