Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का आज 2 नवंबर को बर्थडे है. किंग खान के जन्मदिन के खास मौके पर सभी उनको बधाई दे रहे हैं और विशेज भेज रहे हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ मौजूद होती है, जो किंग खान की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहती है, लेकिन इस साल लोगों की ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी.
पोस्ट कर दी जानकारी
दरअसल, किंग खान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि शाहरुख खान इस बार मन्नत पर नहीं आ सकेंगे. फैंस किंग का दीदार नहीं कर सकेंगे, इससे लोग मायूस हो गए हैं. शाहरुख खान के एक्स पर जो पोस्ट शेयर किया गया है, उसमें लिखा है कि अधिकारियों ने मुझे कहा है कि मैं बाहर आकर आप सभी लोगों से नहीं मिल पाऊंगा.
---विज्ञापन---
क्या बोले किंग खान?
इसी पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि भीड़ को नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है और सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया गया है. इस सिचुएशन को समझने के लिए सभी का धन्यवाद. मैं भी आप लोगों से मिलने की कमी महसूस करूंगा. आप सभी से मिलने और प्यार बांटने का बेसब्री से इंतजार था. आप सभी को प्यार. सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भारी भीड़ शाहरुख खान के दीदर के लिए पहुंची है.
---विज्ञापन---
दूर-दूर से दीदार के लिए आते हैं फैंस
शाहरुख खान का ये पोस्ट सामने आने के बाद हर कोई मायूस हो गया है. गौरतलब है कि किंग खान के जन्मदिन के खास मौके पर बहुत दूर-दूर से फैंस उनसे मिलने के लिए आते हैं. शाहरुख खान की अपनी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं. इसके अलावा आज शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म पर भी अपडेट आया है, जिसके बाद फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- किसी भी वक्त मां बन सकती हैं Bharti Singh, जल्द मिलेगी खुशखबरी