‘सर Dunki में sax sux तो नहीं है न…’, ASK SRK सेशन में फैन के सवाल पर Shah Rukh ने दिया मजेदार जवाब
Image Credit: Instagram
Shah Rukh Khan Ask SRK Session: बॉलीवुड के किंग खान ने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाई हुई है। एक्टर ने अभी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक मजेदार ASK SRK सेशन रखा था। उन्होंने इस दौरान सोशल मीडिया यूज़र्स के सभी सवालों के जवाब दिए और उनका दिन बना दिया। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने एक्टर से उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सवाल किए। इसी बीच एक फैन ने शाहरुख खान से बड़ा ही अटपटा सा सवाल कर लिया। जिसका शाहरुख ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब भी दिया।
यह भी पढ़ें: TMKOC में हुई नई Mrs Roshan Singh Sodhi की एंट्री, किसने किया Jennifer Mistry को रिप्लेस?
क्या डंकी में होंगे सेक्स सीन्स?
अब ASK SRK सेशन में एक X यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, 'सर #डंकी में sax sux तो नहीं है ना। पापा के साथ देख सकते हैं? #AskSRK' इस पर शाहरुख ने बड़ा ही फनी जवाब दिया। उनका जवाब अब फैंस का दिल जीत गया है। बता दें, इस फैन को मजाकिया अंदाज में रिप्लाई करते हुए एक्टर ने लिखा, 'सैक्स सुक्स तो समझा नहीं.... टिकट पर टैक्स टुक्स जरूर होगा। डैडी से ले लेना। #DunkiTrailer' अब एक्टर का जवाब फैंस को इम्प्रेस कर गया है। उनकी हाजिर जवाबी अब सभी का दिल जीत रही है।
यूजर ने की शाहरुख से बदतमीजी
इसके अलावा एक शख्स ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से बदतमीज़ी करने की भी कोशिश की लेकिन एक्टर ने उसे अपने विट्टी अंदाज चुप करवा दिया। यूजर ने लिखा, 'आपकी अत्यधिक प्रभावी और कुशल PR टीम के कारण आपकी पिछली दो घटिया फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं.. क्या आपको अब भी अपनी PR और मार्केटिंग टीम पर भरोसा है कि #DUNKI भी हिट होगी। AskSrk' इस शख्स को शाहरुख ने अपने अंदाज़ में मुंह तोड़ जवाब दिया।
SRK ने की बोलती बंद
उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आम तौर पर मैं आप जैसे आश्चर्यजनक रूप से बुद्धिमान लोगों को जवाब नहीं देता। लेकिन आपके मामले में मैं एक अपवाद बना रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आपको कॉन्स्टिपेशन का इलाज कराने की जरूरत है। मैं अपनी PR टीम से कहूंगा कि वो आपको कुछ गोल्डन मेडिसिन्स भेजें...आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे।' अब एक्टर के इस रिप्लाई पर फैंस भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.