Selfiee Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) के लिए खूब हाथ-पैर मारे, लेकिन बावजूद इसके फिल्म का ओपनिंग डे पर ही बुरा हाल हो गया।
इस फिल्म से खिलाड़ी कुमार को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही। अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ये बेहद निराशाजनक रहा है।
साथ ही शनिवार यानी दूसरे दिन भी फिल्म कमाई करने में नाकामयाब रही। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ‘सेल्फी’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 1.83 करोड़ रुपये रहा।
‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल रीमेक है ‘सेल्फी’
बता दें कि फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म को 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। साथ ही प्रोड्यूसर्स से लेकर स्टार्स तक को फिल्म से अच्छी खासी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म ‘सेल्फी’ किसी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार को एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर निराशा मिली हैं।
फिल्म की कास्ट
फिल्म ‘सेल्फी’ में एक्टर अक्षय कुमार सुपरस्टार बने हैं और उनके साथ इमरान उनके फैन हैं। साथ ही फिल्म में सुपरस्टार और उसके फैन की कहानी हैं। इसके साथ ही वह आरटीओ ऑफिसर का किरदार भी निभा रहे हैं। साथ ही फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी (Diana Penty), नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha), अदा शर्मा (Adah Sharma) भी हैं।
अक्षय कुमार की लगातार पांच फिल्में फ्लॉप
बता दें कि अक्षय कुमार की लगातार पांच फिल्में फ्लॉप रही हैं, जिसमें सेल्फी से लेकर बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतू तक शामिल है। साथ ही अगर इन फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म सेल्फी 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई।
औरपढ़िए - Aashiqui 3 के लिए सारा-कार्तिक की जोड़ी कंफर्म? मेकर्स ने एक्ट्रेस को किया अप्रोच!
इसके साथ ही फिल्म बच्चन पांडे भी 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 49.98 करोड़ रुपये रहा।
साथ ही फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी 300 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन यह फिल्म भी महज 68.05 करोड़ रुपये तक पहुंचते पहुंचते सिमट गई।
इसके बाद फिल्म फिल्म रक्षाबंधन की बात करें तो यह फिल्म 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.39 करोड़ रुपये रहा।
इसके साथ ही फिल्म रामसेतू भी 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन यह फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें