प्यार के लिए पाकिस्तान से आई Seema Haider की फिल्म की पहला गाना रिलीज, जल्द रिलीज होगा फिल्म का टीजर
Seema Haider Movie Song
Seema Haider Movie Song: प्यार की नई कहानी लिखने वाली पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर (Seema Haider) पर जल्द फिल्म बनने वाली है, जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' (Karachi to Noida) बन रही है। इस फिल्म का टाइटल ट्रेक 'चल पड़े हैं हम' (Chal Padhe Hain Hum) रिलीज हो चुका है। गाने के वीडियो पर अब तक काफी बड़ी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। लोग इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस टाइटल ट्रेक को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफार्म पे रिलीज किया गया है।
साथ ही गाने को कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर भी सुना जा सकता है। इस गाने को सोमवार (20 अगस्त) को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया था। गाने को लॉन्च करने से पहल छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की तस्वीरों के आगेन दीपक जलाने और फूल चढ़ाए गए।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर ‘तेरे नाम’ वाले लुक में नजर आए Salman Khan, क्या 21 साल बाद सीक्वल की हो रही तैयारी?
गाने को काफी पसंद किया जा रहा है
इस दौरान फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले अमित जानी (Amit Jani) ने भी शिवाजी महाराज का जयकारा लगाया। गाने वीडियो और व्यूज को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सिंगर प्रीति सरोज ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने के बोल फिल्म के प्रड्यूसर अमित जानी ने ही लिखे हैं। गाने में दिखाया गया है कि सीमा हैदर का किरदार निभाने वाली लड़की पबजी खेलती नजर आ रही है।
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
बात दें कि गाने को रिलीज करने के साथ-साथ फिल्म के पोस्टर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, जो 27 अगस्त को फिल्म के प्रोड्यूसर मुंबई जाएंगे, जिसका बाद कभी भी फिल्म के टीजर का रिलीज किया जा सकता है। फिल्म में फरहीन फलक, श्रिष्टि बंसल कयरा नेगी, मिशा नेगी, सुशांत राणा, चित्रा दास, अमन और सन्देश जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इससे पहले 17 अगस्त को विवादों के बीच फिल्म का पहला पोस्ट रिलीज किया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.