TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘Sardaar Ji 3’ विवाद को लेकर शेखर सुमन ने दिलजीत दोसांझ को दी सलाह, एक्टर ने क्या कहा?

सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद के बीच, शेखर सुमन ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने दिलजीत दोसांझ को सलाह भी दी।

Photo Credit- News 24
दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर चल रहे विवाद पर अभिनेता शेखर सुमन ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सांस्कृतिक या कारोबारी रिश्तों को लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 भारतीयों की जान गई।

शेखर सुमन ने क्या कहा?

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शेखर ने कहा कि मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन सुना है कि दिलजीत ने एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम किया है। उनका कहना है कि उस समय पहलगाम की घटना नहीं हुई थी। इसके बावजूद शेखर सुमन ने कहा कि इस समय हमें बहुत सोच-समझकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी पाकिस्तान ने किया है, उसे देखते हुए हमें बहुत सतर्क रहना होगा कि हम क्या कर रहे हैं और क्या बोल रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिलजीत से कोई गलती हो गई है, तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपसे कुछ अनजाने में भी गलत हो गया है, तो विनम्रता से माफी मांग लेना चाहिए और आगे ऐसा न करने का भरोसा देना चाहिए। इससे हम सभी कुछ सीख सकते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ाव पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। शेखर ने कहा कि कई पाकिस्तानी कलाकार भारत के खिलाफ बयान देते रहते हैं। जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हो जाते, तब तक उनसे दूरी बनाकर रखना बेहतर होगा, खासकर जब तक कश्मीर का मुद्दा नहीं सुलझ जाता। 'सरदार जी 3' के भारत में रिलीज न होने पर उन्होंने खुशी जताई। शेखर ने कहा कि यह एक अच्छा और देशभक्ति से भरा फैसला है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से माफी मांगने जैसा है और दर्शाता है कि आप लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।

शेखर सुमन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वो इन दिनों नाटक 'एक मुलाकात' में साहिर लुधियानवी का किरदार निभा रहे हैं, जो साहिर और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर आधारित है। यह नाटक फिलहाल मुंबई में चल रहा है और जल्द दिल्ली में भी होगा। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'रिपोर्टिंग लाइव' में भी नजर आएंगे, जिसमें परिणीति चोपड़ा, अमोल पालेकर और आदिल हुसैन जैसे कलाकार हैं। ये भी पढ़ें- ‘Sardaar Ji 3’ के भारत में रिलीज नहीं होने से कितना हुआ नुकसान? फिल्ममेकर गुनबीर सिंह सिद्धू ने खुलकर की बात


Topics: