Dream Girl: समस्तीपुर की पुलिस ने कहा Hi आयुष्मान खुराना…, जानें क्यों?
ayushmann khurrana
Dream Girl: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl)’ का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। व
हीं, हर तरफ 'पूजा' यानी ‘ड्रीम गर्ल’ की चर्चाएं हो रही है। इस बीच अब समस्तीपुर की पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म के गाने और डायलॉग का सहारा लिया है।
यह भी पढ़ें- Akelli Trailer: अंधेरे और खौफ में ‘अकेली’ फंसी नुसरत, ट्रेलर आउट
समस्तीपुर पुलिस ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, समस्तीपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का गाना शेयर किया गया है। इतना ही नहीं इसका सहारा लेते हुए पुलिस लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि कोई आपको फोन पर डायमंड रिंग का सपना दिखाए तो आपके दिमाग की बत्ती तुरंत जलनी चाहिए।
आयुष्मान खुराना ने समस्तीपुर की पुलिस का ये वीडियो किया री-ट्वीट
साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि धोखेबाजों द्वारा आवाज बदलकर आपको चूना लगाया जा सकता है। हार को जीत में बदलना है, विधि व्यवस्था हम देख लेंगे। बस आपको फेक एंजल प्रिया से निपटना है। बता दें कि आयुष्मान खुराना ने भी समस्तीपुर की पुलिस का ये वीडियो री-ट्वीट किया है। वहीं, अब फैंस भी इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
[caption id="attachment_294694" align="alignnone" ] samastipur police share ayushmann khurrana video[/caption]
समस्तीपुर पुलिस की अनोखी पहल
बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का गाना- "यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना झुमका गिरा रे...", के जरिए लोगों को पुलिस ने संदेश दिया था कि "कोई सुने या न सुने, हम आपकी जरूर सुनेंगे, कुछ भी गिरा हो तो नजदीकी थाने में जाकर आप हमें कहें। हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे। समस्तीपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.