Samarth Jurel ELIMINATION: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' से बड़ी खबर आ रही है। द खबरी की मानें तो समर्थ जुरैल को घर से बेघर कर दिया गया है। द खबरी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए इस खबर को साझा किया है। उन्होंने लिखा कि समर्थ जुरैल को 'बिग बॉस 17' के घर से बाहर कर दिया गया है।
फिनाले के करीब आकर बेघर हुए समर्थ
इन दिनों 'बिग बॉस 17' का माहौल खूब गरमाया हुआ है। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है शो में ट्विस्ट बढ़ा जा रहा है। बता दें कि इस बार नॉमिनेशन में समर्थ, मन्नारा, मुनव्वर, विकी, अरुण, अभिषेक और आयशा का नाम सामने आया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे थे कि इस बार अरुण या आयशा में से किसी एक को घर ने बाहर जाना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिनाले के इतना करीब आने के बाद समर्थ जुरैल घर से बेघर हो गए हैं।
किस आधार पर हुआ एविक्शन?
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस बार ये एविक्शन किस आधार पर किया गया है। अब ये एविक्शन किस आधार पर हुआ है, ये तो जानकारी के बाद ही सामने आएगा। हालांकि अगर यूजर्स की मानें तो यूजर्स का कहना है कि जब से अभिषेक और समर्थ का मामला सामने आया है, तो लोग अभिषेक का साथ देते नजर आए। यूजर्स का कहना है कि समर्थ लंबे टाइम से अभिषेक को पोक कर रहे थे और इसलिए उन्हें अब घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
क्या था मामला?
दरअसल, हाल ही में घर में अभिषेक और समर्थ के बीच खूब बवाल हुआ था, जिसके बाद से दोनों चर्चा में आ गए। शो के घर में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद से दोनों सुर्खियों में आए। हालांकि इस मामले में लोगों ने अभिषेक का सपोर्ट किया। समर्थ घर में बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन जब से ये घटना हुई तो उन्हें नापसंद किया जाने लगा।