Shahrukh Khan की Jawan का मुंहतोड़ जवाब Salman Khan की 6 फिल्में, देखने को रहे तैयार
Salman Khan upcoming Movies
Salman Khan Upcoming Movies: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कलेक्शन रही है और किंग खान की फिल्म ने 8 दिनों में 386.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
बेशक शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और दर्शको को भी फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इस बीच अब सलमान खान की फिल्में शाहरुख की 'जवान' को टक्कर देने के लिए हाजिर है। चलिए जान लेते हैं कि भाईजान की कौन-सी फिल्में 'जवान' को मुंहतोड़ जवाब देंगी।
यह भी पढ़ें- ‘पहले बाप से बात कर…’, क्या शाहरुख ने समीर वानखेड़े को जवाब देने के लिए Jawan में बोला डायलॉग? पहली बार राइटर ने तोड़ी...
बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह' किंग खान
इन दिनों शाहरुख खान हकीकत में बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह' बने हुए हैं, लेकिन शाहरुख का खुमार उतारने के लिए अब सलमान खान की फिल्में लाइन में हैं। सलमान खान की फिल्म किक का दूसरा पार्ट यानी 'किक 2' से भाईजान एक बार फिर धमाका कर सकते हैं। इसके साथ ही दर्शको को सलमान खान की 'टाइगर बनाम पठान' का भी बेसब्री से इंतजार है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान
इसके साथ ही सलमान खान, संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही भाईजान सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' में नजर आएंगे। इतना ही नहीं बल्कि खबरें हैं कि सलमान खान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की एक्शन एंटरटेनर में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, इस साल 2023 में ही दीवाली पर सलमान खान की टाइगर 3 आने वाली है।
'डंकी' को लेकर भी सुर्खियों में है शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' से हर ओर छाए हुए हैं। वहीं, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। किंग खान ने 'जवान' से हर ओर गदर मचा रखा है। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि क्या सलमान खान की अपकमिंग फिल्में शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में कई बड़े सितारों ने बेहद शानदार रोल प्ले किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.