TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Sikandar का टीजर रिलीज पोस्टपोन क्यों? Salman Khan ने नई डेट का किया खुलासा

Sikandar Teaser Release Postponed: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज रिलीज नहीं हो रहा है। सलमान खान ने अचानक यह फैसला क्यों लिया आइए जानते हैं। साथ ही जानते हैं टीजर रिलीज की नई डेट क्या होगी।

Salman Khan Sikandar. File Photo
Sikandar Teaser Release Postponed: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज अपने 59वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को सरप्राइज देने वाले थे। एक्टर ने बीते दिन अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' से अपनी पहली झलक रिवील की थी और बताया था कि आज 27 दिसंबर के मौके पर वह 'सिकंदर' का टीजर रिलीज करेंगे। लेकिन एक्टर्स के फैंस के लिए बुरी खबर है। 'सिकंदर' के टीजर को रिलीज करने से पहले ही मेकर्स ने उसे पोस्टपोन कर दिया है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है। फैंस को सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर देखने के लिए कुछ वक्त और इंतजार करना होगा।

क्यों पोस्टपोन हुआ टीजर

बता दें कि बीती रात गुरुवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। इस कारण मेकर्स ने 'सिकंदर' के टीजर रिलीज को टाल दिया है, जो आज सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर जारी होना था। जाहिर है कि मेकर्स के साथ साथ फैंस भी 'सिकंदर' के टीजर को लेकर काफी एक्साइटेड थे लेकिन अब उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। यह भी पढ़ें: Birthday Special: Salman Khan आज तक कुंवारे क्यों? शादी नहीं करने के 5 बड़े कारण

कब रिलीज होगा टीजर?

'सिकंदर' के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में लिखा है, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से हम बहुत दुखी हैं। इसलिए बड़े ही खेद के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।' पोस्ट में सिकंदर टीजर की नई रिलीज डेट का खुलासा भी किया गया है। आगे लिखा है, 'सिकंदर का टीजर अब 28 दिसंबर सुबह 11.07 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद।'

फिल्म के साथ सोशल मैसेज भी

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद, 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिकंदर' एक एक्शन फिल्म है, जिसके जरिए दर्शकों को एक सोशल मैसेज भी दिया जाएगा। इस फिल्म के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।


Topics:

---विज्ञापन---